Thursday, 18 August 2022

खेत पर चारा काटने गयीं महिला की सर्पदंश से मौत, परिवार में मचा कोहराम

 खेत पर चारा काटने गयीं महिला की सर्पदंश से मौत, परिवार में मचा कोहराम


डिबाई(केपीसिंह)। कोतवाली के सामने वाली गली में सुबह करीब साढ़े छह बजे भगवान देवी पत्नी रामवीर अपने घर के नजदीक खेत से चारा काटने गयीं। चारा काटते समय सर्प ने हाथ की उगली में काट लिया। परिजनों ने कई डाक्टरों से इलाज कराया फिर भी भगवान देवी की मौत हो गयीं बताया जाता है कि रामवीर महनत मजदूरी करके अपने. परिवार का पालन पोषण करता है भगवान देवी की अकस्मात सर्प के काटने से मौत हो जाने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को देखने के लिए महिला पुरूषों का ताता लग गया। परिवार की महिलाओं व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

Thursday, 2 July 2020

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर तहसीलदार हीरा लाल सैनी को सौपा ज्ञापन

डिबाई(केपीसिंह)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर  तख्ती पर स्लोगन लिखकर विरोध  प्रदर्शन  कर डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ माननीय एसडीएम महोदय डिबाइ को ज्ञापन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया जिसमें हरिओम दुबे संजय शर्मा,अखिलेश शर्मा,डॉक्टर समीर उद्दीन बार्शी,प्रदीप कुमार शर्मा ,नवनीत कुमार शर्मा,अजय कुमार गुप्ता,विजय पंडित,सतीश शर्मा एडवोकेट,प्रदीप कुमार लोधी,सुनील पाठक,राजेश कुमार,अविनाश भारद्वाज नरोरा,चौधरी मंगू सिंह,तपन गॉड,डॉ मुजीब उर रहमान,द्वारका प्रसाद कसेर कलां, सुधीर कांत गुप्ता,महेंद्र पाल शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने में भाग लिया । 

Wednesday, 1 July 2020

हाईस्कूल में 90% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पर आयें हर्ष,परिवार में खुशी का माहौल, गर्व के साथ पिता ने कहा मेरी संतान मेरी धरोहर, इन्जीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ -हर्ष

हाईस्कूल में 90% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पर आयें हर्ष,परिवार में खुशी का माहौल, गर्व के साथ पिता ने कहा मेरी संतान मेरी धरोहर, इन्जीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ -हर्ष

डिबाई(केपीसिंह चौहान) कस्वां नगर के मौहल्ला सराय बैरूनी निवासी हर्ष कुमार विमल का जन्म 14 अप्रैल 2006 में हुआ था जिसनें सरस्वती शिशु मंदिर में 1 से 8 तक की शिक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और 2019-20 में त्रिवेणी दत्त ब्रहमचारी इन्टर कालेज में हाईस्कूल में 90%अंक प्राप्त करके जिले में तीसरा स्थान पर आकर स्कूल व डिबाई का नाम रोशन किया ।  इसका श्रेय हर्ष ने गुरूजनों व परिजनों को दिया हर्ष ने बताया कि वह आगे पढ़ाई करके इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है हर्ष कुमार विमल के पिता शीशपाल सिंह अलीगढ़ सिंचाई विभाग में कार्यरत है परिवार में दो बेटे व एक छोटी बेटी है पिता ने गर्व के साथ कहा की मेरी असली धरोहर मेरे बेटे हैं परिवार में हर्ष के माता पिता व दादी ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद देकर मिठाई खिलायी ।

Saturday, 13 June 2020

एसडीएम मोनिका सिंह ने सभाला चार्ज, चार्ज लेने के साथ ही क्वारंटान सेन्टरों का किया निरीक्षण

एसडीएम मोनिका सिंह ने सभाला चार्ज, चार्ज लेने के साथ ही क्वारंटान सेन्टरों का किया निरीक्षण

डिबाई(केपीसिंह चौहान)। एसडीएम संजय कुमार को डीएम रविन्द्र कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से बुलन्दशहर डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय स्थानांतरण किया गया एवं बुलन्दशहर डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय से मोनिका सिंह को एसडीएम पद पर डिबाई भेजा गया। एसडीएम मोनिका सिंह ने चार्ज सभालने के बाद क्वारंटाइन सेन्टरों के निरीक्षण के लिए निकल पड़ी ।मथुरिया इन्टर कालेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और डयूटी पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी की और पानी, बिजली,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया और समस्याओं से अवगत कराने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार हीरा लाल सैनी व स्टाफ मौजूद रहें।

Friday, 12 June 2020

जनसेवा केन्द्र पर बैकिंग सेवा उपभोक्ताओं को गोले बनकर कराया गया सोशल डिस्टेंन्स का पालन,मास्क लगाना किया अनिवार्य

जनसेवा केन्द्र पर बैकिंग सेवा उपभोक्ताओं को गोले बनकर कराया गया सोशल डिस्टेंन्स का पालन,मास्क लगाना किया अनिवार्य


डिबाई (केपीसिंह चौहान)। कस्बा के मौहल्ला महादेव में रामलीला मैदान के गेट पर एसबीआई बैंक मित्र के संचालक गजेन्द्र राघव ने कोरोना महामारी के चलते सोशलडीस्टेन्स, मास्क का ध्यान रखतें हुए बैकिंग सेवा दी गई और सेनेटाइजर से हाथों की सफाई कराकर ही पैसे दियें गयें।
संचालक एसबीआई बैकिंग सेवा में अहम योगदान करते हैं।

Sunday, 12 April 2020

मथुरिया इन्टर कालेज में हरीश लोधी सपा नेता ने करायीं भोजन व्यवस्था

मथुरिया इन्टर कालेज में हरीश लोधी सपा नेता ने करायीं भोजन व्यवस्था
डिबाई(केपीसिंह चौहान) । मथुरिया इन्टर कालेज में कोरोना के मददेनजर बनाये गये क्वारंटान सेन्टर में आयें पुरूष, महिलाओं की हरीश लोधी समाज सेवी ने भोजन की व्यवस्था करायी  हरीश लोधी ने कहा कि हमारा देश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है  ऐसे में हर वर्ग  तथा हर जिम्मेदार व्यक्ति का यह नैतिक धर्म है  कि वह अपने अपने स्तर से  समाज हित में कार्य करें  बेशक सरकार  अपने स्तर पर  व्यवस्थाएं कर रही है  लेकिन हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है  कि हम  आगे आएं  और  राष्ट्रहित में  अपना योगदान दें इसी उद्देश्य से  मैंने व मेरी टीम ने यह संकल्प लिया  कि क्वॉरेंटाइन  सेंटर में  रह रहे  लोगों को  हम अच्छी क्वालिटी का भोजन उपलब्ध कराएंगे  जिससे  इन सभी को स्वस्थ  रखा जा सके  इसी क्रम में  हरीश लोधी ने कहा  कि हमारा देश जल्द ही इस महामारी से निजात पा लेगा और हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस वैश्विक  महामारी से हमारे देशवासियों को जल्द से जल्द निजात दिलाने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं

Monday, 6 April 2020

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया 40 वां स्थापना दिवस

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया 40 वां स्थापना दिवस
 डिबाई(केपीसिंह चौहान)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने मनाया  भा ज पा का 40 वां स्थापना दिवस।
कोरोना संक्रमण के चलते शांतिपूर्ण मनाया गया स्थापना दिवस।
जनपद बुलंदशहर के डिबाई नगर में
विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी  भाजपा जो कि अपने कार्यकरर्ताओं के दम पर इस मकाम पर पहुची है। आज इसका 40 वां स्थापना दिवस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा वार्ष्णेय के आवास पर मनाया गया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट राजवीर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह एडवोकेट ने बताया कि आज अपने कार्यकर्ताओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है माननीय प्रधानमंत्री माननीय अमित शाह माननीय जेपी नड्डा माननीय योगी आदित्यनाथ माननीय स्वतंत्र देव सिंह माननीय बाबूजी कल्याण सिंह माननीय राजू भैया आदि के प्रयासों से आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी और कार्यकर्ताओं के दम पर मजबूत और बूथ लेवल तक कार्य करने वाली पार्टी बन गई है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के लिए कार्य करने में इतने उत्साहित हैं कि वे हर घर हर व्यक्ति तक भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाते हैं आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं क्योंकि भाजपा सरकार ने देश हित में अनेकों फैसले लिए हैं । कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते हम ने अपना 40 वां स्थापना दिवस पर शांतिपूर्वक मनाया है तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा है।
इसी क्रम में कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देते हुए महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा वार्ष्णेय ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आव्हान पर हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रखा है आज का यह भोजन हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता गरीब और असहाय व्यक्तियो के दान करेंगे। और आज सभी कार्यकर्ताओं ने व्रत रखकर ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस वैश्विक महामारी से भारत वासियो को लड़ने की शक्ति दें और शीघ्रता से इस महामारी का खात्मा हो। इस वैश्विक महामारी के चलते सभी भाजपा के कार्यकर्ता 100 100 रुपये कोरोना कोष में जमा करेंगे। जिससे गरीब पीड़ित परिवारों को मदद हो सके। इस भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में महिला मोर्चा से दिव्या, माधुरी, रेखा,गायत्री, विनीता भाजपा से लोकेश गुप्ता, संजय वार्ष्णेय, मयंक वार्ष्णेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...