Sunday, 26 January 2020

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचे एटा सांसद व पूर्व मंत्री उ० प्र० राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया" एवं बुलंदशहर सांसद डॉ भोला सिंह

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचे एटा सांसद व पूर्व मंत्री उ० प्र० राजवीर  सिंह उर्फ राजू भैया" एवं बुलंदशहर सांसद डॉ भोला सिंह 



डिबाई   ।  दोराहे पर स्थित आनंद फैमिली रेस्टोरेंट पर एटा सांसद व पूर्व मंत्री (उ०प्र०) श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया एवं बुलंदशहर सांसद डॉ भोला सिंह क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देने पहुंचे !
जहॉ उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए क्षेत्रवासियों का हालचाल जाना !
इस मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने राजू भैया, सांसद भोला सिंह जी एवं छर्रा विधायक ठा रविंद्र पाल सिंह जी का गर्मजोशी से स्वागत किया !
इस अवसर पर (सर्वश्री) आनंद लोधी, श्रीमती नेहा आनंद, विकास वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष, रविंद्र सिंह डेनी भैया, प्रेमपाल सिंह, डॉ जितेंद्र लोधी, सुरेश सिंह जिला उपाध्यक्ष, सुरेश प्रधान, राजवीर सिंह जिला प्रतिनिधि, एड० भोला सिंह, अभिषेक सिन्हा (रवि), पवन लोधी प्रधान, पुष्पेंद्र लोधी, विजय प्रधान, मुकेश प्रधान, जमुनादास, महेंद्र सिंह, विजय भारद्वाज, रामचंद्र पूर्व प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे !

Thursday, 23 January 2020

काग्रेंस पार्टी ने सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती मनाई

काग्रेंस पार्टी ने सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती मनाई


डिबाई । दुबे गेस्ट हाऊस पर काग्रेंस पार्टी के नव नियुक्त बुलंदशहर के जिलाध्यछ टुकीमल खटीक व वरिष्ठ काग्रेंस नेता महेश शास्त्री, संजय शर्मा ,जैन साहब, महिपाल सिंह सैनी, आक़ीद अली ने आकर कांग्रेस पार्टी के  कार्यकर्ताओं से परिचय किया। परिचय सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मिशन कांग्रेस 2022 को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यछता श्री खुशीराम शर्मा ने की तथा सन्चालन विजय पण्डित ने कियापं अखिलेश शर्मा,सतीशचंद्र शर्मा,(एडवोकेट)सत्यप्रकाश शर्मा कन्हरा,विकास शर्मा,सलमान कादरी,मुनेश पाठक,,डॉ समीरुद्दीन वारसी,रामनिवास शर्मा,शेरसिंह बघेल, गंगाराम वाल्मीकि,विशेषगोड़,तपनगोड़दौलतपुर,दिनेशकुमार,य राघव,विपुलकौशिकदानगढ़,हरिओमउपाध्याय,इकबाल हुसैन कसेर कला, सत्यनारायण शर्मा,नवनीत शर्मा,प्रमोद सिंघल,अजय शर्मा,अजय दुबे,सुनील पाठक,नीरज पाठक,सुधांशु पाठक,रमन कुमार,नरेंद्र शर्मा,देवेंद्र शर्मा,सुधीरकान्त गुप्ता,सुरेंद्र शर्मा,श्रीदेव शर्मा,सुभाषचंद्र पाठक खेड़िया,नीरज पाठक इछावारी,गजेंद्र पाल सिंह,
जितेंद्र शर्मा,संजीव शर्मा,
अविनाश भारद्वाज नरौरा,
अखिलेश भारद्वाज नरोरा,दिलशाद खां,मोनिश कुरैशी,मो.आरिफ,लियाकत अली,विनोद कुमार,
धनंजय शर्मा नरोरा ,
सर्वेश कुमार शर्मा धारकपुर,
केशवदत्त शर्मा आदि कार्यक्रताओं ने परिचय सम्मेलन में सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती मनाई।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रेलवे रोड डिबाई मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई कार्यक्रम

सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई जयंती

डिबाई । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रेलवे रोड डिबाई मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामहरि शर्मा आचार्य जी ने नेताजी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला हुए बताया कि सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में उडीसा के कटक शहर में हुआ था वो स्वामी विवेकानंद के अनुनायक थें आजाद हिन्द फौज का गठन कर स्वतन्त्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई सुभाषचंद्र बोस का एक नारा था तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।अध्यक्षता श्रीमान प्रधानाचार्य पुष्कर जी ने की उन्होंने छात्रों को नेताजी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा प्रदान की संचालन कुमारी साक्षी कक्षा अष्टम ने किया

Wednesday, 22 January 2020

स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाकर किया जागरूक, समस्या आपकी समाधान हमारा-न०पा०एस आई शमशाद अहमद

स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाकर किया जागरूक,
समस्या आपकी समाधान हमारा-न०पा०एस आई शमशाद अहमद

डिबाई। नगर के मौ०नमक मंडी में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत एस आई शमशाद अहमद ने टीम गठित कर नागरिकों से स्वच्छता के बारे में सवाल जबाब पुछे क्या नगर में आपके घर से कचरा प्रतिदिन उठाया जाता है क्या आप सफाई अभियान से संतुष्ट हैं नगरपालिका एस आई ने  शहर में पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव देते हुए कहा कि यह नाले में इकट्ठा होकर प्रदुषण फैलाता है गन्दगी होने पर बिमारियां होती हैं यदि आप सभी लोग मिलकर स्वच्छता अभियान में हमारा सहयोग करेंगे और हमें अपने सुझाव देकर अवगत करायेंगे हम आप सभी नगरवासियों को आश्वासन देते हैं कि हम आपको निराश नहीं होने देगें और 2020 में स्वच्छता सर्वेक्षण में डिबाई अपना नाम अंकित करायेगी ।अभियान में एस आई टीम में सफाई सुपरवाइजर राजेन्द्र प्रसाद ऊर्फ राजू,राजेश कुमार, प्रिंस,मनोज कुमार, हिमांशु,नसीम आदि कर्मचारी मौजूद रहे

Wednesday, 15 January 2020

गैस एजेन्सी के सौजन्य से कंबल वितरण

गैस एजेन्सी के सौजन्य से कंबल वितरण

डिबाई । केपीसिंह चौहान / विधायक डॉ अनीता लोधी ने जरूरतमंदों महिलाओं को कंबल व पुरुषों के लिये लोई वितरित की। तन्मय गैस एजेंसी जरगवां और प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  माननीय विधायक ने सभी लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूवरू संपर्क कर यथायोग्य अभिवादन करते हुए उनके दुःख-सुख का हालचाल जाना और ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। इस कार्यक्रम में तन्मय गैस एजेंसी के प्रवन्धक राजेश यादव और संजय यादव का विशेष योगदान रहा । चिरौरी में जनसंपर्क किया और श्री रामखिलाड़ी यादव की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर कन्या को आशीर्वाद दिया। विधायक डॉ अनीता लोधी अनूपशहर क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मा. संजय शर्मा विधायक अनूपशहर के साथ उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Monday, 13 January 2020

स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उडा़न चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित

स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उडा़न चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित
डिबाई। उड़ान एक नई पहल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित 'उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप शाखा, डिबाई' ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर मनाये जाने वाले 'राष्ट्रीय युवा दिवस' 12 जनवरी 2020 के सुअवसर पर स्थानीय श्रीराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, डिबाई के सभागार में युवाओं हेतु 1.स्वामी विवेकानंद जन्मदिन 2.मकरसंक्रांति एवं लोहड़ी 3. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और 4.स्वच्छ भारत मिसन सहित चार विषयों चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता की समाप्ति पर ट्रस्ट और ग्रुप के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों कर मन मोह लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू दिलेर केंद्रीय दर्जा प्राप्त मंत्री सफाई कर्मचारी आयोग एवं डॉ अनीता लोधी विधायक, डिबाई ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनकी शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का गुणवत्तापूर्ण संचालन स्टेज के मंझे हुए कलाकार और उद्घोषक श्री महेश गुप्ता द्वारा किया गया।

Friday, 10 January 2020

जन्मदिन के उपलक्ष्य मेंं करायी रामायण

जन्मदिन के उपलक्ष्य मेंं करायी रामायण

डिबाई। हरिओम दुबे समाजसेवी एवं कांग्रेस पार्टी के जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव के बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद के पुत्र गौरी प्रकाश दुबे अध्यापक चेतराम इंटर कॉलेज की पुत्री आरोहि के जन्म दिवस के उपलक्ष में रामायण संकीर्तन पाठ करा कर प्रसाद वितरण किया । रामायण पाठ पूजनीय पंडित ब्रह्मदेव शर्मा निवासी सतोहा के द्वारा पूजन विधि विधान पूर्वक कराया गया इस मौके पर पंकज मेंम्बर, बिल्लू दुबे,कौशल दुवे, किशन लाल दुबे,रवि पेंटर, सत्य प्रकाश सत्तो आदि मौजूद रहेंं। (पत्रकार-केपीसिंह चौहान) मो०-7505865723 समाचार प्रकाशन

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...