Tuesday, 11 February 2020

डिबाई के ग्राम हीरापुर में नहर की पटरी पर चार गायों के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी

 डिबाई के ग्राम हीरापुर में नहर की पटरी पर चार गायों के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी

डिबाई  । (केपीसिंह चौहान) क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में उस समय अफरातफरी  का माहौल हो गया जब ग्रामीणों को चार गायों के अवशेष नहर की पटरी पर पडे मिले, एक साथ चार गायों के अवशेष मिलने से यह ख़बर जंगल की आग की तरह फैल गई और जिसने भी यह खबर सुनी घटनास्थल की ओर दौड़ लिया। ग्राम प्रधान नवरत्न सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही सी ओ विक्रम सिंह एवं कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़ मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और हर बिन्दु पर गहनता सेजांच की और बताया कि गायों को किसी अन्य स्थान पर बध करके माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से अवशेष यहां फेंके गए हैं, जल्द ही आरोपियों की तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के भूप्रकाश वजाज,लवकुश, हरिसिंह, सत्यवीर,सतेंद्र कुमार, कपिल कुमार, विकास वर्मा, कार्यकर्ताओं ने म्रत गायों के अवशेषों को ग्रामीणों की मदद से वहीं खेतों में दफना दिया।वहीं बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर सरकार द्वारा क्षेत्र में गौशाला बनवाने की मांग की है ।

Sunday, 9 February 2020

मिस कॉल देकर करें CAA का समर्थन _हरीश ठाकुर

मिस कॉल देकर करें CAA का समर्थन _हरीश ठाकुर


डिबाई । (केपीसिंह चौहान)मथुरिया जनता इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश  प्रभारी विधानसभा क्षेत्र डिबाई रविंद्र सिंह डैनी की अगुवाई में नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन में मिस्ड कॉल एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता से की अपील कार्यक्रम में आयें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरीश ठाकुर ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए  नागरिकता देने के लिए बनाया गया है नागरिकता छीनने के लिए नहीं बना है राजनीतिक पार्टियां मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए मुद्दा बनाकर लोगों को भ्रर्मित कर रही हैं इससे सरकार की छवि खराब हो क्योंकि भाजपा की सरकार ने हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाने के लिए मजबूत निर्णय लेकर जनहित में कार्य किए हैं जिससे राजनीतिक पार्टियां बौखला गई है और लोगों को भ्रमित कर मुद्दा बना रही है जबकि नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए नागरिक छीनने के लिए नहीं देने के लिए बना है यह दूसरे चरण का हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर के वुथ,मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी हस्ताक्षर अभियान चलाकर सीएए के समर्थन में 8866288662 पर मिस्ड कॉल दे जिससे जनता का समर्थन मिल सके । जिसके बाद नगर में नागरिकता संशोधन अधिनियम सीसीए के समर्थन में रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर हस्ताक्षर करने और मिस्डकॉल के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नेत्रपाल सिंह ने की। कार्यक्रम में नबाब सिंह मंडल दानपुर, मंडल अध्यक्ष डिबाई विकास वार्ष्णेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रभा,उमेश शर्मा,नमन राठी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें

Friday, 7 February 2020

यात्री प्रतीक्षालय की मांग पर होगा जल्द कार्य नगरपालिका अध्यक्ष ने दी मौखिक स्वीकृति
डिबाई (केपीसिंह चौहान) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एन०एच०ए०आई०) द्वारा आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान डिबाई पैंठ चौराहा बस स्टॉपेज पर पुलिस सहायता केंद्र एवं यात्री प्रतिक्षालय को अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त करा दिया गया था ! पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कराने वाली संस्था जन जागृति परिषद, डिबाई के पदाधिकारियों के भरसक प्रयास के बावजूद भी उक्त इमारत पर जेसीबी चला दी गई...किंतु परंतु विभाग द्वारा नगर के मुख्य बस स्टॉपेज पर भी कोई स्थाई या अस्थाई यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे महिलाओं,वृद्धजनों, आम नागरिकों सहित पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है
जिसको देखते हुए डिबाई दर्शन स्मारिका समिति द्वारा यात्री प्रतीक्षालय की मांग से संबंधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि गणों को दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा नगर की कुछ मुख्य सामाजिक संस्थाओं से इस कार्य में आगे आने की अपील की
इस संबंध में समिति के प्रवक्ता अभिषेक सिन्हा ने बताया कि डिबाई नगरपालिका अध्यक्ष क्यामुद्दीन गाजी ने यात्री प्रतिक्षालय के लिए मौखिक स्वीकृति दे दी है जिसका कार्य जल्द प्रारंभ कराया जाएगा !

दो सड़कों और एक पुल के निर्माण का मार्ग प्रसस्त

दो सड़कों और एक पुल के निर्माण का मार्ग प्रसस्त

 डिबाई । (केपीसिंह चौहन) विधान सभा क्षेत्र में मा. विधायक डॉ अनीता लोधी ने दो सड़कों ने आज दो सड़कों का पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया जिससे क्षेत्र में दो और सड़कों के बनने का मार्ग प्रसस्त हो गया।
ग्राम पंचायत भैरिया हरिद्वारपूर में कर्णवास-अनूपशहर मार्ग से मोहम्मदपुर भैरिया संपर्क मार्ग और ग्राम नगला मऊ संपर्क मार्ग का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र  उनके प्रयास से कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामघाट जरगवां रोड़ पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा ₹. एक करोड़, उन्तीस लाख सत्ताईस हजार प्रारम्भिक आगरण लागत का स्थानीय लोक निर्माण विभाग को पत्र प्राप्त हो गया है। यह निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। उक्त स्थान पर पुराना पुल अत्यंत संकरा था जो पर घुमावदार सड़क से जुड़ा है और आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता रहा है। रामघाट क्षेत्र में उक्त पुल के निर्माण की खबर से स्थानीय जनता ने विधायक के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए राहत की सांस ली।

Wednesday, 5 February 2020

उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की जमीन को खाली करने के दिए आदेश

उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की जमीन को खाली करने के दिए आदेश

डिबाई  ।(केपीसिंह चौहान) तहसील के ग्राम पंचायत बैलोन में उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने बैलोन पेठ के पास ग्राम पंचायत की भूमि पर लगी दुकानों को तीन दिन के अंदर हटाने के आदेश दिए। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि अगर तीन दिन के अंदर ग्राम समाज की भूमि पर से कब्जा नही हटाया तो सभी दुकानदारों पर कांनूनी कार्यवाही की जायेगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा। उपजिलाधिकारी संजय सिंह के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह लेखपाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने ग्राम प्रधान को आदेश दिया कि बैलोन में दुकानदारों ने अपनी स्लैब रोड पर लगा रखी हैं जिससे बाजार का रास्ता संकरा हो गया है उन्हें भी तुड़वाया जाये। जो भी विरोध करे उस पर हम कानूनी कार्यवाही करेंगे। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने ग्राम समाज की भूमि की कब्जामुक्त कराने के लिए एक टीम गठित कर दी है जो ग्राम समाज की भूमि को तीन दिन के अंदर कब्जामुक्त करायेगी।

Sunday, 2 February 2020

सड़क पार करने में होती है छात्र छात्राओं को परेशानी

सड़क पार करने में होती है छात्र छात्राओं को परेशानी

डिबाई ।(केपीसिंह चौहान) नगर के पेठ चौराहे व महादेव चौराहे पर स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि चौराहों पर कोई भी ट्रेफिक पुलिस का सिपाही नहीं होता जिससे वाहनों से बचने में स्कूली छात्र छात्राओं को मुश्किल का सामना करना पड़ता है  स्कूल की छुट्टी होने पर अभिभावकों को स्कूल जाकर बच्चों को लाना पड़ता है यदि चौराहो पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात कर दिये जायें तो सड़क पर गुजने वाले वाहनों को दिशानिर्देश जारी करके बच्चों को सड़क पार करने में आसानी होगी और अभिभावकों को सड़क पार करवाने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है इस समस्या का समाधान प्रशासनिक अधिकारियों को अवश्य करना चाहिए ।

डिबाई ।(केपीसिंह चौहान) नगर के पेठ चौराहे व महादेव चौराहे पर स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि चौराहों पर कोई भी ट्रेफिक पुलिस का सिपाही नहीं होता जिससे वाहनों से बचने में स्कूली छात्र छात्राओं को मुश्किल का सामना करना पड़ता है  स्कूल की छुट्टी होने पर अभिभावकों को स्कूल जाकर बच्चों को लाना पड़ता है यदि चौराहो पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात कर दिये जायें तो सड़क पर गुजने वाले वाहनों को दिशानिर्देश जारी करके बच्चों को सड़क पार करने में आसानी होगी और अभिभावकों को सड़क पार करवाने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है इस समस्या का समाधान प्रशासनिक अधिकारियों को अवश्य करना चाहिए ।

Saturday, 1 February 2020

न्यू चिराग कंप्यूटर्स का हुआ उद्घाटन

न्यू चिराग कंप्यूटर्स का हुआ उद्घाटन 

डिबाई । (केपीसिंह चौहान) नगर के रेलवे रोड निकट स्टेट बैंक के नजदीक न्यू चिराग कम्प्यूटर्स का उदघाटन केपीसिंह ने फीता काटकर किया प्रतिष्ठान के संचालक श्यामवीर सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर की सर्विस करने के लिये क्षेत्र वासियों को बाहर जाना पड़ता था हमारे यहाँ नये व पूराने कम्प्यूटर व सामान मिलेगा और सर्विस भी की जायेगी जिससे क्षेत्र की जनता का समय बचेगा और हर समस्या का समाधान भी तुरन्त हो जायेगा ।

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...