Monday 26 February 2024

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित




डिबाई(केपीसिंह चौहान)। ग्राम रतनपुर में शक्ति फाउंडेशन महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान  के द्वारा समाजसेवी संस्थाओं,राजनेताओं, डाक्टरों,शिक्षकों,कवियों एवं कृषि उधमियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं एवं मथुरा से आयीं समाजसेविका डॉक्टर सीमा मिश्रा ने सास्कृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आयें आगंतुकों को भावविभोर कर दिया।  इसी दौरान एक युवा आर्टिस्ट नंदिनी ने सभी अतिथियों के समक्ष लाइव पेंटिंग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डा०भोला सिंह,सीईओ गोल्समेट एकेडमी प्रदीप कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक चन्द्रपाल सिंह,लक्ष्मी राज सिंह,भाजपा

जिलाध्यक्ष विकास चौहान,पूर्व पंचायत अध्यक्ष सतवीर सिंह यादव,शिव कुमार राघव, सुनील राघव पूर्व विधायक राम सिंह लोधी,रविंद्र सिंह उर्फ डैनी बबलू प्रधान रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामसिंह ने की व सफल संचालन सरिता चौहान ने किया। नेशनल एवार्ड एकेडमी 2024 में कई जिलों एवं प्रदेशों से आयें अतिथियों को नेशनल एवार्ड देकर सम्मानित किया।  सम्मान समारोह प्रदीप कुमार सिंह,आरती दीक्षित, रजनीसिंह,सरिता चौहान के सानिध्य में आयोजित कर सम्मानित के क्रमशः में ककड़ डुमा कोर्ट एडवोकेट भावना वार्ष्णेय, डॉ सीमा मिश्रा,डॉक्टर शालिनी अग्रवाल,रजनी भट्ट,सविता कुलश्रेष्ठ,मंजू शर्मा,अंजू साहू,,डॉक्टर दीप्ति शर्मा,कविता कुमारी,प्रभा वर्मा,रितिका वार्ष्णेय,दीप्ति मित्तल,प्रीति यादव,दिव्या सहाने,नीलम वार्ष्णेय,एन एस चौहान, हेमंत कुमार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव,पत्रकार जेपी गौतम,पत्रकार केपीसिंह चौहान, गजराज सिंह आर्य, नील भारद्वाज, अजब सिंह, खुबीसिंह,संजय झा,विजय शर्मा, सर्वेश शर्मा, मनोज शर्मा, डॉक्टर जया कविता कुमार, रेनू चौधरी अलका सिंघल,मुकेश कुमारी,अंजली वर्मा,शिल्पा गुप्ता,क्रांति देवी,सुषमा शर्मा,सविता शर्मा,परविंदर देशवाल,मनोज गर्ग आदि व्यक्तियों को सम्मानित किया गया आए हुए सभी अतिथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। शक्ति फाउंडेशन की समस्त टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता चौहान ने अपने सभी पदाधिकारी यतेंद्र सिंह चौहान,रविंद्र सिंह बबलू, नितिन वर्मा सभी का धन्यवाद कर  आभार व्यक्त किया।

Saturday 18 November 2023

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ

  गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ 





डिबाई(केपीसिंह चौहान)।  गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि डा० रजनी सिंह ने मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र सिंह गांधी ने की व सफल संचालन मेला प्रभारी एवं महिला संयोजिका संगीता गुप्ता ने संचालन किया। विशिष्ट अतिथियों में डा० जया बंसल,ब्लांक प्रमुख आनंद लोधी की धर्म पत्नी नेहा आनंद,दिलीप कुमार भटटे वालें, राजीव गुप्ता रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया। वन्दे मातरम सभागार में  भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों को भी शपथपत्र देकर शपथ दिलाई गई। गंगा पब्लिक स्कूल के छात्रों व शिक्षिकाओं ने दीपावली मेले में स्टोल्स लगाकर स्वादिष्ट व्यंजन को अतिथियों व कार्यक्रम में आयें आगंतुकों को खिलाया जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। सम्मान अतिथियों में बिट्टू जोगी समाज सेवी,श्रीमती अम्विका गर्ग,चन्द्रपाल सिंह,सोनू पंडित,भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के अध्यक्ष वीरेंद्र मोहन वार्ष्णेय,सचिव ओमप्रकाश वर्मा,कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार गुप्ता,महिला संयोजिका श्रीमती संगीता वार्ष्णेय,सहमेला श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, श्रीमती दिव्या अग्रवाल,मेला सहप्रभारी उप प्रधानाचार्य रोहताश कुमार सिंह,ललित कुमार एवं दीपावली मेले में क्षेत्र के ग्रामीण व छात्रों के अभिभावक के साथ साथ भारत विकास परिषद सेवा शाखा के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Monday 6 March 2023

क्षत्रिय समाज के होली परिवार मिलन समारोह ए० एस ०इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में उमड़ा समाज का जनसैलाब समारोह में समाज की प्रतिभाओं को भी किया सम्मानित

क्षत्रिय समाज के होली परिवार मिलन समारोह ए० एस ०इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में उमड़ा समाज का जनसैलाब समारोह में समाज की प्रतिभाओं को भी किया सम्मानित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन सिंह का चांदौक दोराहा से कस्बा जहांगीराबाद नगर व समारोह में समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल शास्त्री संचालन राजकुमार सिंह राघव ने किया






डिबाई(केपीसिंह चौहान)। रविवार को क्षत्रिय समाज के बैनर तले होली परिवार मिलन समारोह का आयोजन ए० एस० इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में किया गया जिसमें जहांगीराबाद क्षेत्र के तहसील अनूपशहर व जनपद के कोने-कोने से आए क्षत्रिय समाज के बुजुर्गों नौजवान शामिल रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन सिंह ने क्षत्रिय समाज के विभिन्न प्रतिभाशाली नाम रोशन करने वाले युवा युवतियों को सम्मानित किया  जिसके क्रम में विक्रम सिंह राघव, रौनक सिसोदिया हिमांशी राघव, कपिल राघव, वर्षा राघव, धर्मेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौहान ,ज्योत्सना सिंह, रीता राघव , शिखा रानी, निखिल चौहान, आयुष राघव ,अभिनव चौहान, चेतन राघव सहित समाज की युवा युक्तियों को सम्मानित करते हुए इन्हें धरोहर बताते हुए शिक्षा को ही मूल कुंजी बताया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन सिंह , मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव अरवेश सिंह राघव ,नगेंद्र रावल लेफ्टिनेंट व प्रवक्ता अभिजीत सिंह चौहान ने होली मिलन समारोह को होली के त्यौहार की पहचान आपस में एक दूसरे की बुराई को छोड़कर गलती भुलाकर साथ रहने के साथ-साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा होली के त्यौहार पर हिरणाकश्यप भक्त पहलाद के प्रसंग पर भी प्रकाश डालते हुए उन्होंने हिंदू सनातन परंपरा में होली व दीपावली का मुख्य पर्व बताया उन्होंने आपस में संगठन के साथ-साथ अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेने तथा क्षत्रिय समाज को 36 बिरादरी के आदमियों को साथ लेकर चलने वाला सुरक्षा रक्षा भरण पोषण के साथ-साथ सनातन परंपरा को बनाए रखने में भी महानायकों का अहम योगदान बताते हुए समाज के युवाओं से महाराणा प्रताप ,पृथ्वीराज चौहान जैसे महान योद्धाओं से प्रेरणा लेकर शिक्षित व संस्कारवान बनकर संगठित रहते हुए लोकतांत्रिक तरीके से राजनैतिक ताकत बरकरार रखने का आह्वान किया कार्यक्रम में अभिषेक प्रधान ,एडवोकेट सुरेंद्र सिंह राघव, प्रदीप राघव ,अवजीत चौहान, रिंकू राणा ,भूपेंद्र रावल, अखंड प्रताप सिंह, दिनेश कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह चौहान, कंचन सिंह चौहान, एडवोकेट सुभाष राघव, एडवोकेट सुरेश सिंह चौहान, रामपाल सिंह राघव, जगपाल सिंह राघव, जयकरण सिंह, अनिल पवार, सरवन सिंह राघव, सतीश राघव, संजय तोमर, नरेश चौहान, हर्ष चौहान, दीपक सिंह ठाकुर, नवीन राघव, प्रताप कुशवाहा, पवन राघव, जिला पंचायत सदस्य सूर्य प्रताप सिंह, सहित क्षत्रिय समाज के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Thursday 27 October 2022

प्रदूषण रहित वातावरण रखने के लिए ग्राम प्रधानों संग मीटिंग कर किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील, कृषि विभाग द्वारा निशुल्क बायोमैट्रिक दवा वितरण से कुछ ग्राम प्रधानों ने जताई अनभिज्ञता,कृषि विभाग पर लगे सवालियां निशान

 प्रदूषण रहित वातावरण रखने के लिए ग्राम प्रधानों संग मीटिंग कर किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील, कृषि विभाग द्वारा निशुल्क बायोमैट्रिक दवा वितरण से कुछ ग्राम प्रधानों ने जताई अनभिज्ञता,कृषि विभाग पर लगे सवालियां निशान




डिबाई(केपीसिंह)। कोतवाली प्रांगण में एसडीएम सुश्री प्रियंका गोयल की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में किसानों को जागरुक करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण एवं दूषित वातावरण को नियंत्रित रखने के लिए  गावों में धान की पराली को किसानों द्वारा जलाकर नष्ट करने की वजाय गौशालाओं में भिजवाने या बायो डिकम्पोजर कैप्सूल से जैविक खाद तैयार कर उत्तम पैदावार बढ़ाने की अपील की गयीं। सीओ वरूण कुमार सिंह ने मीटिंग में उपस्थित ग्राम प्रधानों से अपने अपने गांव में किसानों को प्रदूषण रहित वातावरण रखने के लिए पराली नहीं जलाने पर बल दिया। एसडीएम ने ग्राम प्रधानों से रूबरू होते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों से बायो डिकम्पोजर कैप्सूल निशुल्क वितरण किया जा रहा है जिससे 4 कैप्सूल से 25 लीटर बायो डिकम्पोजर घोल तैयार हो जाता है और धान की पराली पर डालने से जैविक खाद बनकर तैयार हो जाती है किसान भाई यदि जैविक खाद का इस्तेमाल फसल की बुबाई से पहले करेंगे तो पैदावार बढ़ाने में कारगर साबित होगीं। रात्री में कृषि विभाग द्वारा सैटेलाइट यंत्रों से निगरानी रखी जा रही है यदि कोई रात्री में पराली जलाकर नष्ट करता है तो उसका पूरा डाटा उपलब्ध हो जायेगा और उस पर कानूनी कार्यवाही अमल में लायीं जायेगी इसलिए पराली जलाने से बचें और प्रदूषण रहित वातावरण रखने में सहयोग दें और कानूनी कार्यवाही से बचें। वहीं कुछ ग्राम प्रधानों ने कृषि विभाग द्वारा निशुल्क बायोमैट्रिक दवा मिलने वाली बात पर अनभिज्ञता जाहिर की जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसडीएम ने कहा कि गांवों में कृषि विज्ञान केंद्र से दवा हर गांव में वितरण की जा चुकी है जिसकी लिस्ट भी आ चुकी है और यदि किसी गांव में दवा नहीं पहुंची तो उसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों से मांगी जायेगी। बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार,एसएचओ शत्रुघ्न एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Thursday 18 August 2022

खेत पर चारा काटने गयीं महिला की सर्पदंश से मौत, परिवार में मचा कोहराम

 खेत पर चारा काटने गयीं महिला की सर्पदंश से मौत, परिवार में मचा कोहराम


डिबाई(केपीसिंह)। कोतवाली के सामने वाली गली में सुबह करीब साढ़े छह बजे भगवान देवी पत्नी रामवीर अपने घर के नजदीक खेत से चारा काटने गयीं। चारा काटते समय सर्प ने हाथ की उगली में काट लिया। परिजनों ने कई डाक्टरों से इलाज कराया फिर भी भगवान देवी की मौत हो गयीं बताया जाता है कि रामवीर महनत मजदूरी करके अपने. परिवार का पालन पोषण करता है भगवान देवी की अकस्मात सर्प के काटने से मौत हो जाने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को देखने के लिए महिला पुरूषों का ताता लग गया। परिवार की महिलाओं व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

Thursday 2 July 2020

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर तहसीलदार हीरा लाल सैनी को सौपा ज्ञापन

डिबाई(केपीसिंह)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर  तख्ती पर स्लोगन लिखकर विरोध  प्रदर्शन  कर डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ माननीय एसडीएम महोदय डिबाइ को ज्ञापन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया जिसमें हरिओम दुबे संजय शर्मा,अखिलेश शर्मा,डॉक्टर समीर उद्दीन बार्शी,प्रदीप कुमार शर्मा ,नवनीत कुमार शर्मा,अजय कुमार गुप्ता,विजय पंडित,सतीश शर्मा एडवोकेट,प्रदीप कुमार लोधी,सुनील पाठक,राजेश कुमार,अविनाश भारद्वाज नरोरा,चौधरी मंगू सिंह,तपन गॉड,डॉ मुजीब उर रहमान,द्वारका प्रसाद कसेर कलां, सुधीर कांत गुप्ता,महेंद्र पाल शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने में भाग लिया । 

Wednesday 1 July 2020

हाईस्कूल में 90% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पर आयें हर्ष,परिवार में खुशी का माहौल, गर्व के साथ पिता ने कहा मेरी संतान मेरी धरोहर, इन्जीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ -हर्ष

हाईस्कूल में 90% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पर आयें हर्ष,परिवार में खुशी का माहौल, गर्व के साथ पिता ने कहा मेरी संतान मेरी धरोहर, इन्जीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ -हर्ष

डिबाई(केपीसिंह चौहान) कस्वां नगर के मौहल्ला सराय बैरूनी निवासी हर्ष कुमार विमल का जन्म 14 अप्रैल 2006 में हुआ था जिसनें सरस्वती शिशु मंदिर में 1 से 8 तक की शिक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और 2019-20 में त्रिवेणी दत्त ब्रहमचारी इन्टर कालेज में हाईस्कूल में 90%अंक प्राप्त करके जिले में तीसरा स्थान पर आकर स्कूल व डिबाई का नाम रोशन किया ।  इसका श्रेय हर्ष ने गुरूजनों व परिजनों को दिया हर्ष ने बताया कि वह आगे पढ़ाई करके इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है हर्ष कुमार विमल के पिता शीशपाल सिंह अलीगढ़ सिंचाई विभाग में कार्यरत है परिवार में दो बेटे व एक छोटी बेटी है पिता ने गर्व के साथ कहा की मेरी असली धरोहर मेरे बेटे हैं परिवार में हर्ष के माता पिता व दादी ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद देकर मिठाई खिलायी ।

गायत्री विला में देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के उद्घाटन समारोह का किया आयोजन,

 गायत्री विला में देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के उद्घाटन समारोह का किया आयोजन, डिबाई (केपीसिंह चौहान)। भीमपुर दोराहे के बुलन्दशहर रोड़ पर स्...