Wednesday, 25 September 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस का किया आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस का किया आयोजन 


डिबाई(केपीसिंह चौहान)। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अभिषेक कुमार ने की एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभात गॉड फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिबाई के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दानपुर से आजाद अहमद,जरौली से संजय शर्मा,नरोरा से गंगाराम,जरगवा से संजय,बैलोन से डॉक्टर गौरांग गौतम,कसेर से दयाशंकर प्रधानमंत्री जन सेवा केंद्र से अनिल के अलावा लगभग 25 फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

रावण का मूड निकलने के साथ ही श्री रामलीला महोत्सव का हुआ आगाज

रावण का मूड निकलने के साथ ही श्री रामलीला महोत्सव का हुआ आगाज 


डिबाई(केपीसिंह चौहान)। नगर में गत वर्षो की भांति रावण का मूड निकालने के साथ ही रामलीला महोत्सव होना प्रारंभ हो जाता है नगर में अनाज मंडी से रावण के मूड (सिर) के डोले का आरंभ हुआ महादेव चौराहा से पेठ चौराहा,घंटाघर,छोटा बाजार,चौक दुर्गा प्रसाद होते हुए रामलीला मैदान में जाकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के महामंत्री राजकुमार राजू टेंट वाले, गोपाल बाबू सभासद नगर पालिका परिषद, अशोक कुमार लाइट वाले, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल पिपरमेंट वाले, मोनू राठी, आशीष वार्ष्णेय,तेजपाल आदि के साथ रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में नगर के व्यक्ति उपस्थित रहे।

पुलिस बल के साथ नगर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने रावण के मूड को चाक-चौबंद व्यवस्था में नगर भ्रमण कराया।

Sunday, 15 September 2024

गायत्री विला में देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के उद्घाटन समारोह का किया आयोजन,

 गायत्री विला में देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के उद्घाटन समारोह का किया आयोजन,




डिबाई (केपीसिंह चौहान)। भीमपुर दोराहे के बुलन्दशहर रोड़ पर स्थित गायत्री विला पर देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव रहें व मंच सफल संचालन समीर गौतम ने किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन डायरेक्टर ने संस्था के तकनीकी पहलुओं के बारे में डालते हुए बताया कि प्रशिक्षण उच्च स्तरीय तकनीकी रूप से संचालित किया जायेगा और स्थानीय तौर पर आधुनिक कक्षाओं का संचालन होगा दूसरा विजिटिंग अध्यापक के माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जायेगा एवं ओनलाइन के माध्यम से आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के चैयरमेन एड. केपी सिंह पूर्व महानिरीक्षक ने अपने वक्तव्य में कहा कि यहां युवा अपेक्षित योग्यता के अभाव में सार्वजनिक सेवाओं में नहीं पहुंच पाते हैं बेरोजगारी से युवाओं में हताशा व निराशा उत्पन्न होती है और तरह तरह के व्यसनों,जुआ,सट्टा, शराब आदि में फस जाते हैं इन समस्याओं से निजात पाने के लिए गुणवत्ता वाली सार्थक शिक्षा व कौशल विकास ही एक मार्ग है देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के माध्यम से छात्र छात्राओं को नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आईआईटी एण्ड मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारियां करायीं जायेंगी साथ ही रेलवे, आर्मी व पुलिस आदि के लिए भी तैयारियां करायीं जायेंगी इसके अतिरिक्त युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण करवाया जायेगा जिससे युवा सरकारी योजनाओं की छूट का लाभ उठा सकें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव ने अपने जीवन में घटित होने वाली घटनाओं व जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी और युवाओं का मार्ग प्रशस्त किया। जिससे प्रेरणा लेकर छात्रों ने सिखा कि किस प्रकार उद्देश्य, जुनून और सार्थक कर्म से जीवन की हर कामयाबी हासिल कर सकते हैं। देव राजपूत ने कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया सभी मंचासीनो ने मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। वहीं छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नवनीत कुमार ,नील भारद्वाज , हिमांशु भारद्वाज, जेपी पेट्रोल पंप गजेंद्र कुमार, प्रमोद मीणा, एडवोकेट केपी सिंह रिटायर्ड आईजी, राशिद खान,गौरव शर्मा हर प्यारी देवी इंटर कॉलेज,के पी वर्मा,जितेंद्र गांधी, धीरज सिंह,डॉ अजय कुमार,अनीता सिंह,गायत्री देवी,प्रिया,कुसुम कुमारी सत्यम कुमार एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Saturday, 14 September 2024

तहसील सभागार में विधायक प्रतिनिधि ने बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए जनता को किया आश्वस्त, ठेकेदार से जर्जर तारों को जल्द हटवाकर नयी केबिल लगवायी जायेंगी- एक्सईएन

 तहसील सभागार में विधायक प्रतिनिधि ने बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए जनता को किया आश्वस्त, ठेकेदार से जर्जर तारों को जल्द हटवाकर नयी केबिल लगवायी जायेंगी- एक्सईएन 





डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील सभागार में विधायक प्रतिनिधि केसरी सिंह ने जनता की बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर एक्सईन विक्की गौड़ से जल्द से जल्द निस्तारण कराने की बात की। नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने शहर में एक नम्बर ट्रांसफर की दिक्कत से आये दिन फाल्ट होने से ट्यूबवैल की मोटर फुकने का हवाला देते हुए कहा कि जहां ट्यूबवैल खराब होने से जनता पीने के पानी की समस्या से जूझ रही है वहीं जर्जर हालत में बिजली के तार आये दिन टूटने से बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है जिस पर एक्सईन विक्की गौड़ ने ठेकेदार से जल्द से जल्द बिजली की केबिल को बदलवाने का आश्वासन दिया। वहीं गांव जरैना में मकानों के ऊपर से जाने वालीं 11 हजार की लाइन को हटवाने के लिए गांव वालों ने प्रार्थना पत्र दिया। विधायक प्रतिनिधि केसरी सिंह ने विद्युत विभाग के एसडीओं,जेई, एवं विद्युत विभाग से संबंधित कर्मचारियों से गांव के प्रधानों व जनता की समस्त समस्याओं को फोन उठाकर सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आवाहन किया और गांवों में ट्रांसफॉर्मर फुकने पर 12 घंटे के अन्दर ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की सरकार के आदेशों को पूर्णतया पालन करने को कहा। प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार बिजली समस्याओं का हर संभव प्रयासरत है कि जनता व किसानों को बिजली से होने वाली समस्याओं से जुझना नहीं पड़े। इस बैठक में बिजली विभाग के पदाधिकारियों सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

विधायक ने मंत्री से नरौरा में रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग

 विधायक ने मंत्री से नरौरा में रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग


डिबाई(केपीसिंह चौहान)। विधायक चन्द्रपाल सिंह ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर से मुलाकात कर नरौरा में रोडवेज बस स्टैंड बनने की मांग उठाई है विधायक ने बताया कि क्षेत्र कि जनता को रोडवेज बस संचालन ना होने से काफ़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है परिवहन मंत्री दयाशंकर द्वारा जल्द ही भूमि का चयन करके रोडवेज बस स्टैंड को चालू करने का पूर्ण आश्वाशन दिया इस दौरान नरौरा चेयरमैन प्रति निधि किताब सिंह यादव, भू प्रकाश सिंह, वीर सिंह, बल्लू सिंह आदि मौजुद रहे।

लगातार हो रहीं बरसात से क्षेत्र के कई गांवों में मकान व दीवार गिरी,गनीमत रही कि नहीं हुई कोई अनहोनी, लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

 लगातार हो रहीं बरसात से क्षेत्र के कई गांवों में मकान व दीवार गिरी,गनीमत रही कि नहीं हुई कोई अनहोनी, लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त 



डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के कई गांवों में लगातार बरसात होने के कारण जहां जीवन यापन करने में मजदूर वर्ग को कठिनाई का सामान करना पड़ रहा है वहीं देहात क्षेत्र के गांवों में पशुओं के चारे का इंतजाम करने में किसानों को भारी कठिनाई का सामना कर पड़ रहा है तहसील क्षेत्र के कई गांवों में भर-भराकर मकान व दीवार गिर गई लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। धान की फसल बारिश व तेज हवाओं से खेतों में गिरने से भारी नुकसान हुआ है। एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने बताया कि पंचम सिंह पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम नगला भोपतपुर का मकान, हसनपुर माजरा बिरोरा में सुखवीर पुत्र भूपसिंह व ईशनपुर में ऊषा देवी पत्नी पुरुषोत्तम की दीवार एवं नयाबास कुतुबपुर में डेठानी पुत्र बाबूराम की पशुबाड़े की दीवार अधिक वर्षा के कारण गिर गयी लेकिन कोई जनहानि व पशुहानी नहीं हुईं हैं ।

Monday, 26 February 2024

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित




डिबाई(केपीसिंह चौहान)। ग्राम रतनपुर में शक्ति फाउंडेशन महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान  के द्वारा समाजसेवी संस्थाओं,राजनेताओं, डाक्टरों,शिक्षकों,कवियों एवं कृषि उधमियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं एवं मथुरा से आयीं समाजसेविका डॉक्टर सीमा मिश्रा ने सास्कृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आयें आगंतुकों को भावविभोर कर दिया।  इसी दौरान एक युवा आर्टिस्ट नंदिनी ने सभी अतिथियों के समक्ष लाइव पेंटिंग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डा०भोला सिंह,सीईओ गोल्समेट एकेडमी प्रदीप कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक चन्द्रपाल सिंह,लक्ष्मी राज सिंह,भाजपा

जिलाध्यक्ष विकास चौहान,पूर्व पंचायत अध्यक्ष सतवीर सिंह यादव,शिव कुमार राघव, सुनील राघव पूर्व विधायक राम सिंह लोधी,रविंद्र सिंह उर्फ डैनी बबलू प्रधान रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामसिंह ने की व सफल संचालन सरिता चौहान ने किया। नेशनल एवार्ड एकेडमी 2024 में कई जिलों एवं प्रदेशों से आयें अतिथियों को नेशनल एवार्ड देकर सम्मानित किया।  सम्मान समारोह प्रदीप कुमार सिंह,आरती दीक्षित, रजनीसिंह,सरिता चौहान के सानिध्य में आयोजित कर सम्मानित के क्रमशः में ककड़ डुमा कोर्ट एडवोकेट भावना वार्ष्णेय, डॉ सीमा मिश्रा,डॉक्टर शालिनी अग्रवाल,रजनी भट्ट,सविता कुलश्रेष्ठ,मंजू शर्मा,अंजू साहू,,डॉक्टर दीप्ति शर्मा,कविता कुमारी,प्रभा वर्मा,रितिका वार्ष्णेय,दीप्ति मित्तल,प्रीति यादव,दिव्या सहाने,नीलम वार्ष्णेय,एन एस चौहान, हेमंत कुमार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव,पत्रकार जेपी गौतम,पत्रकार केपीसिंह चौहान, गजराज सिंह आर्य, नील भारद्वाज, अजब सिंह, खुबीसिंह,संजय झा,विजय शर्मा, सर्वेश शर्मा, मनोज शर्मा, डॉक्टर जया कविता कुमार, रेनू चौधरी अलका सिंघल,मुकेश कुमारी,अंजली वर्मा,शिल्पा गुप्ता,क्रांति देवी,सुषमा शर्मा,सविता शर्मा,परविंदर देशवाल,मनोज गर्ग आदि व्यक्तियों को सम्मानित किया गया आए हुए सभी अतिथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। शक्ति फाउंडेशन की समस्त टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता चौहान ने अपने सभी पदाधिकारी यतेंद्र सिंह चौहान,रविंद्र सिंह बबलू, नितिन वर्मा सभी का धन्यवाद कर  आभार व्यक्त किया।

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...