Thursday, 14 November 2019

केपीसिंह उगता सूरज ब्यूरो चीफ मखेना पुल निर्माण जल्द पूरा हो (अनीता राजपूत विधायक

केपीसिंह उगता सूरज ब्यूरो चीफ
मखेना पुल निर्माण जल्द पूरा हो (अनीता राजपूत विधायक
)
डिबाई । (उगता सूरज न्यूज पोर्टल) डॉ अनीता लोधी ने उक्त पुल के निर्माण की प्रगति का  जायज़ा लिया। ज्ञातव्य है कि उक्त पुल प्रत्येक वर्ष अनेकों जानें लेता रहा है, क्योंकि यह पुल अत्यंत संकरा है और इस पुल पर सड़क के दोनों ओर तीब्र घुमावदार मोड़ हैं जो रात्रि में तेज गति से आने वाले वाहनों की दुर्घटना का कारण बनते हैं। गतवर्षों में कई बस, ट्रक, कारें और अन्य वाहन नहर में समा चुके हैं। डिबाई विधानसभा क्षेत्र में आने के कारण डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी गतवर्ष से ही इसके निर्माण के लिये प्रयासरत थी, जो नवम्बर के अंत तक तैयार हो जायेगा। निर्माण विभाग के ठेकेदार विक्की गुप्ता ने बताया कि दो तीन दिन में पुल का स्लैब पड़ जायेगा लेकिन उसके उपरांत नई सड़क बनाकर पुल से जोड़ने में एक माह का समय लग सकता है। नववर्ष के आरम्भ में इस पुल को यातायात के लिये खोले जाने की संभावना है। विधायक ने ठेकेदार को यथाशीघ्र कार्य सम्पूर्ण करने का निर्देश दिया। मखेना नहर में पानी न आने की किसानों समस्या के सम्वन्ध में विधायक प्रतिनिधि पी.पी.सिंह ने नहर उपखंड अभियंता श्री गिरिराज सिंह से फोन पर बात की। श्री सिंह ने बताया कि सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसका निरीक्षण करा दिया है तीन दिन में यह नहर चालू हो जायेगी।

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ धर्मादा धर्मशाला में मनाई गई 130 वी जयंती

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ
धर्मादा धर्मशाला में मनाई गई 130 वी जयंती
डिबाई/ (उगता सूरज न्यूज पोर्टल) नगर की धर्मदा धर्मशाला में नेहरू जी की 130 वी जयंती मनाई गई नेहरू जी के चित्र पर माला  पहनाकर पुष्प अर्पित किए गए उसके बाद  उनके  जीवन पर प्रकाश डालते हुए संचालक होडल सिंह आर्य ने बताया की जवाहरलाल नेहरू हमारे भारत के पहले प्रधानमंत्री थे नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था जिससे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता है नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर 1889 को ब्राह्मण परिवार इलाहाबाद में हुआ उन्होंने इलाहाबाद में वकालत की लंदन में शिक्षा प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजपाल शर्मा ने की और संचालन होडिलसिंह आर्य ने किया। जयंती के अवसर पर नगर अध्यक्ष होडल सिंह आर्य ,योगेश प्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष,राजेंद्र शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा,राम बहुरी सिंह,रमेश गिरी ईश्वर प्रसाद लोधी विकास कुमार हरिनारायण शर्मा नेत्रपाल सिंह सुनील पाठक सोनू शर्मा श्री देव शर्मा समसुद्दीन वारसी रविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज व्यूरो भाईचारा एकता कमेटी के द्वारा बैठक सम्पन्न


केपीसिंह उगता सूरज न्यूज व्यूरो
भाईचारा एकता कमेटी के द्वारा बैठक सम्पन्न


डिबाई / (धमेंद्र लोधी पत्रकार)नगर के कोतवाली परिसर में भाई चारा एकता कमेटी की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह के द्वारा की गई। बैठक अनेकों वक्ताओं ने कहा कि अयोध्या के श्री राम मन्दिर के पक्ष में फैसला आने के बाद क्षेत्र की जनता ने  भाई चारा क़ायम कर  एक मिसाल पेश की है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा चन्द्र प्रभा वार्ष्णेय,दिलीप कुमार गुप्ता,सईद गाजी,गिरिश बजरंगी, सन्दीप कुमार लोधी जितिन सांई,  गोपाल आढती,मुजाहिद अली,इकबाल अंसारी,बन्टी सभासद, अलिया भाई,तेज़पाल शर्मा पंडा जी,अनोखे लाल बार्ष्णेय,कमल वर्मा,राजीव अग्रवाल,अनिल गुप्ता टीआर,उमेश पापा, आदि नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

Kpsingh news पंडित नेहरू जी की बनाई गई 130 वींं जयंती डिबाई। (उगता सूरज न्यूज़)


 Kpsingh news 
पंडित नेहरू जी की बनाई गई 130 वींं जयंती
डिबाई। (उगता सूरज न्यूज़) हरिओम दुबे गेस्ट हाऊस पर 14 नवम्बर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन बालदिवस के रूप में बच्चों के बीच मनाया गया।इस अवसर पर देश भक्ति के गीत गाये गए।नगर व क्षेत्र
 से पधारे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता प.खुशीराम जी ने की और सन्चालन विजय पण्डित (छोटी कसेर वालों ने किया  इस मौके पर
 प्रकाश शर्मा, एड. सतीश शर्मा ,आलोक कुमार, दिनेश गोस्वामी सलीम खान ,सलमान कादरी ,गंगा प्रसाद बाल्मीकि,श्री देव शर्मा,प्रमोद कुमार सिंघल,जानकी प्रसाद, शशिकांत शर्मा ,तरुण गोड़, मुकेश शर्मा, आशु कुमार ,नवींन कुमार दौलत पुर ,कृष्ण कांत दुबे,सुनील पाठक,कुमरपाल सिंह,सर्वेश शर्मा धारकपुर,प्रदीप शर्मा, निब्बी गुरु, बिल्लू दुबे।कार्यक्रम संयोजक हरिओम दुबे ने कार्यक्रम के समापन पर आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।

Friday, 8 November 2019

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत दूसरा गम्भीर घायल


ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत दूसरा गम्भीर घायल
डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज) शिकारपुर मैं दर्दनाक हादसा ,अंकित पुत्र पुत्र युधिष्ठिर उम्र 23 वर्ष मोहल्ला मुफ्ती वाडा़ निवासी की दर्दनाक मौत हो गई चार बहनों में सबसे छोटे इकलौते अंकित बाइक पर अपने दोस्त अरुण पुत्र विशंभर के साथ अपनी बहन की सगाई लेकर दिल्ली जा रहा था जिसकी कल शादी थी शिकारपुर से निकलते ही साबुन फैक्ट्री के पास सांड को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे एक दस टायरा ट्रक UP 24 T 5382 ने सर बुरी तरह कुचल दिया जिसमें अंकित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दूसरा बाइक सवार अरुण को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया सांड के ट्रक से टकराने पर दो टुकड़े हो गए ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया ,सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और मृतक अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुलन्दशहर भेजा, सीएचसी शिकारपुर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था क्योंकि कल अंकित की छोटी बहन की शादी थी लोगों ने नगरपालिका की लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा को गौवंशों के लिए गौशाला निर्माण होने के बावजूद भी सड़कों पर घूम रहे हैं व खेतों में नुकसान कर रहे हैं कई बार एसडीएम शिकारपुर व नगर पालिका में लिखित शिकायत करने के बाबजूद कोई समाधान नहीं हुआ

Thursday, 7 November 2019

सड़क किनारे पड़ी लकड़ी को देख नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को बुलाकर जुर्माना वसूलने के दिए निर्देश सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों को हटवाने के दिए निर्देश डिबाई। (उगता सूरज न्यूज)

 सड़क किनारे पड़ी लकड़ी को देख नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को बुलाकर जुर्माना वसूलने  के दिए निर्देश
सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों को हटवाने के  दिए निर्देश
डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) कुबेर इन्टर कालेज के समीप सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों से टकराकर युवक की मौत हो गई थी जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों के मालिकों को निर्देश दिया कि तुरंत लकड़िया हटवाली जाए ।
एसडीएम संजय कुमार सिंह और सीओ विक्रम सिंह ने मंडी सचिव को बुलाकर चालान व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए

Monday, 4 November 2019

गंगा प्रहरी, गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर्णवास में गंगा दिवस का आयोजन

केपीसिंह चौहान


गंगा प्रहरी, गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
 कर्णवास में गंगा दिवस का आयोजन
डिबाई। कर्णवास/(उगता सूरज न्यूज) कर्णवास में विश्व प्रहरी विधि भारत w.w.f. एवं वन विभाग नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गंगा नदी दिवस पर्व मनाया गया
गंगा उत्सव में सर्वप्रथम जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें w.w.f. के गंगा मित्र एवं नमामि गंगे के गंगा प्रहरी व वन विभाग के सभी अधिकारी व गांव के लोग एवं गंगा समिति कर्णवास के साथ-साथ स्वरोस्की की जल पाठशाला के बच्चों ने भाग लिया स्वरोस्की जल पाठशाला के बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता कराई गई साथ में एसडीओ वन विभाग भी शामिल रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए w.w.f. के सहायक परियोजना अधिकारी हिमांशु शर्मा वन विभाग के रेंजर, डिप्टी रेंजर, पुष्पेंद्र शर्मा ,विनोद शर्मा व ग्राम प्रधान पति ,राजपाल सिंह ,किशन लाल शर्मा आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश के डॉल्फिन ऐवेस्डर अखिलेश कुमार वैदिक ने किया।

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...