Saturday, 28 December 2019

29 दिसम्बर को नगर राज्यमंत्री का अभिन्दन समारोह

29 दिसम्बर को नगर राज्यमंत्री का अभिन्दन समारोह
डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)नगर की वार्ष्णेय धाम धर्मशाला रेलवेे रोड़ में वार्ष्णेय समाज की ओर से 29/12/2019 दिन रविवार को उत्तर प्रदेेश के नगर विकास राज्मंमंत्री महेश चन्द गुप्ताा का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं यह जाानकरी महेश गुुुप्ता, विकास वार्ष्णेय ने दी।

Wednesday, 25 December 2019

ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से सिपाही की दर्दनाक मौत

ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से सिपाही की दर्दनाक मौत हापुड़ /पत्रकार प्रवीन कुमार/- सिटी कोतवाली क्षेत्र के मेरठ गेट पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सुभाष की ड्यूटी के दौरान हुई हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत हालाकी सीने में दर्द की शिकायत होने पर हापुड़ पुलिस की तरफ से सिपाही सुभाष को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने सिपाही सुभाष को मृत घोषित कर दिया सिपाही सुभाष मुरादाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं
उत्तर प्रदेश के हापुड़ पुलिस ने खो दिया है अपना ड्यूटी के दौरान एक जांबाज सिपाही हालांकि बचाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन किसी की एक नहीं चली हापुड़ पुलिस में छाया मातम पूरे जिले की पुलिस में रोष की लहर।

निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक को बहाल कर डिबाई ब्लॉक से हटाकर ऊंचागांव ब्लॉक में किया अटैच

निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक को बहाल कर डिबाई ब्लॉक से हटाकर ऊंचागांव ब्लॉक में किया अटैच
निलबिंत अवधि का वेतन रोकते हुये 3 सदस्य समिति गठित  कर जांच सौपी
बुलंदशहर प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 के जरगवां के निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव का निलंबित अवधि का वेतन रोकते हुए बहाल कर डिबाई ब्लॉक से हटाकर ऊंचागांव  ब्लॉक में अटैच कर दिया गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित कर दी है
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डिबाई ब्लॉक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 जरगवां में तैनात थे जिनकी शिकायत रविंद्र कुमार रतनपुर द्वारा जिला अधिकारी बुलंदशहर से की गई शिकायत पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण ने प्राइमरी पाठशाला नंबर एक का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक स्कूल में अनुपस्थित पाए गए तथा अन्य शिक्षामित्र अध्यापक उपस्थित थे निरीक्षण की सूचना पाकर प्रधानाध्यापक स्कूल उपस्थित हुए शिकायत के आधार पर स्कूल का बारीकी से निरीक्षण किया गया उप जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजिका मिड डे की उपस्थिति पंजिका बच्चों के जूते ड्रेस आदि रिकॉर्डो का अभिलेखों के मांगने पर प्रधानाध्यापक द्वारा न दिखाए जाने पर स्कूल में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अभिलेखों की जांच की गई तो काफी कमियां घोटाला उजागर हुआ था यही नहीं नगला गर्वी में प्रधानाध्यापक द्वारा बनाए गए कक्षों की जांच की गई तो अपूर्ण तथा घटिया किस्म सामग्री लगाए जाने कि ग्रामीण जनता द्वारा शिकायत मिली
उप जिलाधिकारी ने जिसकी जांच कर जिलाधिकारी को सौंपी गई थी जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर  दानपुर ब्लॉक में अटैच कर खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार लखावटी को जांच सौंपी गई थी
खंड शिक्षा अधिकारी लखावटी  ने मौके पर जाकर जांच कर लगे आरोपों की पुष्टि करते हुए वित्तीय गंभीर आरोपों की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर को सौंपी गई थी वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक निलंबन अवधि का वेतन रोकते हुए बाहल कर डिबाई ब्लॉक से हटा कर स्याना तहसील के ऊंचागांव ब्लॉक के मवई स्कूल नंबर 2 में अटैच कर दिया गया है प्रधानाध्यापक पर लगे आरोपों की जांच 3 सदस्य समिति गठित कर की जा रही है।

अटल बिहारी वाजपेयी की मनायी जयन्ती

जयंती मनाते भाजपा कार्यकर्ता
अटल बिहारी वाजपेयी की झमनायी जयन्ती
सरस्वति शिशु मन्दिर डिबाई सभागार में करोड़ों युवाओं के पथ प्रेरक, कवि हृदय, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भा ज पा कार्यकर्ताओं ने  किया कोटि कोटि नमन ।कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्रीमति चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ,मुख्य वक्ता श्री मान अजय लोधी तथा मंच संचालन विकास वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष डिबाई ने किया।मुख्य वक्ता अजय  लोधी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल जी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा नागरिक संशोधन बिल के बारे में भी चर्चा कर कार्यकर्ता को समझाया कि ये बिल किसी भी भारतीय के लिए नहीं है न ही किसी भारतीय के लिए इससे डरने की कोई जरूरत। ये बिल अन्य देशों में रहने बाले अल्पसंख्खक लोगों के लिऐ है।अन्त में श्री मति चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय ने सबका आभार प्रकट करते हुऐ पार्टी को मजबूत करने व अटल जी के पदचिन्हो पर चलने पर आव्हान किया।कार्यक्रम का समापन कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर किया गया।
इस मोके पर  योगेन्द्र फौजी ,नमन राठी ,रमेश जी,अमर कान्त भारद्धाज ,विजयपाल जी,नेमपाल जी,वीरेन्द्र जी,मयंक जी ,लव जी,महेश जी ,लोकेश अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,संजय सक्सैना ,अनिल अध्यक्ष भाजपा युवा ,रिजवान ,अलीम,आदि अनेक कार्यकर्ता रहें ।

Tuesday, 24 December 2019

बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने बाइक सवारों को पीछे से मारी टक्कर एक की मौत तीन घायल

बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने बाइक सवारों को पीछे से मारी टक्कर एक की मौत तीन घायल
बुलन्दशहर मेरठ बदायूं हाईवे मार्ग पर अहमदगढ़ कस्बा में देर शाम बाइक सवार को बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन घायल व एक कि मौत तथा घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती एक कि हालत को गंभीर देखते हुये हायर सेंटर किया रेफर वही नरोत्तम गिरी पुत्र महेंद्र गिरी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी सैदगढ़ी की हुई दर्दनाक मौत पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा

बुलंदशहर से डीके निगम/नरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

शार्ट सर्किट से लगी आग से सामान जलकर स्वाह बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

शार्ट सर्किट से लगी आग से सामान जलकर स्वाह
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
डिबाई । नगर के महादेव चौराहे पर स्थित दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।बताया जाता है कि रविवार की शाम बाहर से सामान की गाड़ी से रिफाइंड लेकर आयी जिसे दुकान में रखा गया था रात्री करीब 1बजे पुलिस ने आग लगाने की जानकारी दी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने भारी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सामान जल कर राख हो चुका था दुकानदार ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि दुकान से सटे खम्बे से कई बार चिगारी निकलती थी जिसकी शिकायत दुकान मालिक श्री साई ने बिजली विभाग से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई यदि  समय रहते बिजली विभाग दुकानदार की शिकायत को गम्भीरता से लिया जाता तो हो सकता था कि दुकान में आग लगने से बच जाती। श्रीसाईं ने विधुत विभाग के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर दी है

Thursday, 19 December 2019

चेकिंग के दौरान पकड़े दो गांजा तस्कर भेजा जेल

चेकिंग के दौरान पकड़े दो गांजा तस्कर भेजा जेल
डिबाई ।धर्मपुर चौकी इंचार्ज अमित कुमार मय पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे गश्त के दौरान गोविंदपुर फाटक के पास संदिग्ध अवस्था में मुकेश पुत्र देवकीनंदन व सोनू पुत्र रामवीर निवासी गण ग्राम गंगापुर की तलाशी लेने पर मुकेश से सवा किलो वह सोनू से 1 किलो 100 ग्राम गांजा  मिला पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...