Tuesday, 10 December 2019

अजय कुमार लोधी के द्वारा छात्र व छात्राओं को वितरण किए जूते

केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ

अजय कुमार लोधी के द्वारा छात्र व छात्राओं को वितरण किए जूते
डिबाई/धर्मेन्द्र लोधी/(उगता सूरज न्यूज)  वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम घुसाना गैल डिबाई  में 8:30 बजे से इंजीनियर गोपाल सिंह के द्वारा यज्ञ किया गया तथा 9:30 बजे से स्कूली बच्चों को योग सिखाया गया योग शिक्षक जवाहरलाल, भूप सिंह एडीओ, ओम प्रकाश ,जयपाल सिंह ठेकेदार, विशंभर सिंह तथा रामजीलाल अध्यापक ने कपालभाति,अनुलोम विलोम ,मंत्र योग, कपालभाति,प्राणायाम योग से मानसिक विकारों के द्वार खुलते हैं अन्य भिन्न भिन्न प्रकार के योग करके स्कूली छात्र-छात्राओं में और आये हुए अभिभावकों एवं आगंतुकों का मन मोह लिया उसके बाद अजय कुमार लोधी जिला उपाध्यक्ष (भाजपा) ने 11:30 बजे से 2:30 बजे तक स्कूली छात्र छात्राओं को जूता (चरण पादुका) अपने निजी स्रोतों से वितरण किए उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों ने जूता वितरण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने भी अपने हाथों से तथा अध्यापक और अध्यापिकाओ ने नन्हे मुन्ने सुकोमल छात्राओं को अपने हाथों से जूता पहनाने का काम किया जूता पहनने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस मौके पर अमर सिंह, कप्तान सिंह, नरेंद्र कुमार, विजेंद्र पाल सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, बबली राज ,रमेश कुमार, महावीर सिंह, राजवीर सिंह, कुमारी निशा शर्मा, कुमारी विनीता शर्मा, कुमारी सर्वेश,हंसराज सिंह ,राजवीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, लक्ष्मण सिंह फौजी ,बीरेंद्र सिंह, श्रीमती आर्या मार्या ,राजपाल सिंह नरेंद्र दास आचार्य ,रोशन सिंह ,राजपाल सिंह वीपी सिंह ,तेज सिंह वर्मा, मुन्नालाल, उदल सिंह प्रधान ,हुकम सिंह सहित अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे

14 दिसम्बर को भारत बचाओंं रैली में पहुँचाने का किया आवाह्नन

केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ

14 दिसम्बर को भारत बचाओंं रैली में पहुँचाने का किया आवाह्नन
डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  दुबे गेस्ट हाऊस रेलवे रोड डिबाई पर भारतीय कांग्रेस यूथ के जिलाध्यछ पौरुष शर्मा, प्रदेश के युवा महासचिवअनस सुल्तान, जिला उपाध्यक्ष आश  मोहम्मद खान ने 14 दिसम्बर को भारत बचाओ रैली रामलीला मैदान दिल्ली पहुंचने का आह्वाहन किया।वरिष्ठ कांग्रेस के खुशीराम शर्मा व सत्यप्रकाश शर्मा ने देश की बिगड़ती आर्थिक मंदी पर दुख जताया चो.जयप्रकाश ने पेट्रोल डीजल प्याज की बढ़ती कीमतों पर तंज कसा विधान सभा अध्यक्ष तपन गोड़ ने बढ़ती बेरोजगारी पर अफसोस जाहिर किया।विधानसभा उपाध्यक्ष विजय राघव, महासचिव दिनेश चोधरी, जिला सचिव गौरव पण्डित आदि युवाओं ने बढ़ती बिजली की दरों पर मोदी सरकार को नाकाम सरकार बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जन निस्तारण प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के महासचिव हरिओम दुबे ने की सन्चालन शशिकांत शर्मा ने किया।बैठक के बाद सभी कांग्रेस जनों ने भारत के सपूत महा क्रांतिकारी श्री चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहुँच कर वीर सहीद का माल्यार्पण किया।सभी नगर व क्षेत्रवासियों ने हरिओम दुबे को प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया तथा मिठाई वितरण किया।दुबेजी ने सभी का आभार जताया।

शहीद की याद में लगी नुमाइश का उदघाटन

केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ

शहीद की याद में लगी नुमाइश का उदघाटन
डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज) डाकबंगला  में पंडित दीनदयाल उपाध्याय व वीरांगना अवंती बाई लोधी के शहीद मेले का उद्घाटन विधायक डॉ अनीता राजपूत ने फीता काटकर किया शहीद मेले में झूला चरक जादूगर एवं दुकान लगाई गई हैं ठेकेदार शिशुपाल सिंह व उनकी पत्नी ने विधायक को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया उद्घाटन के मौके पर ब्लाक प्रमुख दानपुर मंजू देवी, विधायक प्रतिनिधि पीपी सिंह, चंद्रवीर सिंह आढ़ती, लक्ष्मण सिंह फौजी, विपिन माहेश्वरी, अजय सागर, एडवोकेट हेतराम सिंह लोधी दुर्वेश लोधी, विजय पाल सिंह पराग गुप्ता, शिवम गोयल, मिलन वार्ष्णेय वीरेंद्र वार्ष्णेय, राजेंद्र कुमार, संतोष गोस्वामी पन्नालाल, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे

Saturday, 7 December 2019

कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी सम्पन्न

केपीसिंह न्यूज डिबाई 
कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी सम्पन्न   
 डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) विकास खंड दानपुर, बुलंदशहर के कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का आयोजन विकास खंड कार्यालय परिसर में 06 दिसंबर 2019 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दानपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मंजू सिंह के साथ विधायक प्रतिनिधि पी.पी.सिंह की उपस्थिति रही। बैठक में पूसा इंस्टीट्यूट के सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक डॉ एस.पी.सिंह के अतिरिक्त जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर के कृषि अधिकारी, पशुपालन और पशु चिकित्सकों ने किसानों को लाभकारी फसल के उत्पादन, पशुओं की बीमारी उपचार, बीजों के चयन, उर्वरक की मात्रा व प्रकार, जैविक खाद, कीटनाशक दबाईयों और पर्यावरण संबंधी जानकारी किसानों को दी।
     बुलंदशहर से पधारे कृषि अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने कृषि उपकरण और यंत्रों तथा सौर ऊर्जा चलित नलकूप के सम्वन्ध में सरकारी योजना और उस पर देय सब्सिडी के सम्वन्ध में बताया कि ट्रैक्टर अथवा लेजर लेवलर के साथ NGT एप्रूव्ड कम से कम तीन उपकरणों की खरीद पर ट्रेक्टर और लेज़र लेबलर पर 40 प्रतिशत की तथा उपकरणों की खरीद पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी देय है। यह योजना अगले वर्ष जनबरी-फरबरी में पुनः कृषकों हेतु चालू की जाएगी। उन्होंने कृषकों को अपना मोबाइल नंबर  9412536933 भी दिया जिससे कृषक इस संबंध में उनसे किसी भी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकें।

Monday, 2 December 2019

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हुए सेवानिवृत

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हुए सेवानिवृत
डिबाई/धर्मेन्द्र लोधी/ क्षेत्र के राजकीय उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरपी सिंह यादव डिबाई क्षेत्र के पशु पालकों को जुलाई 2014 से लगातार सेवाएं देकर 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो गये। कार्यक्रम में अनेकों क्षेत्र से पशु चिकित्सकों ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सबसे बाद में आरपी सिंह यादव ने कहा कि डिबाई क्षेत्र के लोगों ने जो प्यार व सम्मान उन्हें दिया है वह सदैव उनके आभारी रहेंगे।इस मौके पर पशु चिकित्सक बाबू सिंह,धनंजय प्रताप सिंह ,मनोज कुमार,सन्दीप सिंह,सतेन्द्र सिंह,अजय प्रताप सिंह,नरेश कुमार ,वीरेन्द्र कुमार सिंह,धन सिंह,सुरेश कुमार,राजेंद्र सिंह राघव, आदि व व्यापार मण्डल के महा मंत्री धीरज बार्ष्णेय ,गोपाल बाबू,मोनू शर्मा,आदि नगर के समाज सेवी व पशु पालक मौजूद रहे।
सेवानिवृत उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ--विधायक

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ
पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ--विधायक 


प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगी। दलालों से डूडा कर्मचारी दूरी बनायें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न रहे। निर्वल वर्ग के लोगों से सहानभूति पूर्ण व्यवहार करें।"
               डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी ने उपरोक्त हिदायतें डूडा कर्मचारियों को दीं। अपने डिबाई कार्यालय और लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर आयोजित जनता दरवार लगा कर माननीय विधायक ने उपजिलाधिकारी डिबाई संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह की उपस्थिति में आज विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर जनता की शिकायतों का निस्तारण किया। लगभग तीन घंटे तक चले जनता दरवार में लगभग 140 लोगों की उपस्थिति रहे ।
मध्यानोपरांत विधायक ने ग्राम उमरारा में विधायक निधि से नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया और डिबाई नगर एवं डिबाई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न ग्रामों में संवेदना संपर्क किया।

Sunday, 1 December 2019

रिश्वतखोरी में जेई गिरफ्तार

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो
रिश्वतखोरी में जेई गिरफ्तार
डिबाई। डिबाई तहसील के नरौरा क्षेत्र का मामला प्रिंसिपल इरीगेशन इंटर कॉलेज नरौरा से निर्माण जेई राम खिलाड़ी द्वारा ₹20000 की घूसखोरी लेने का मामला आया सामने । गजराज सिंह द्वारा शिकायत करने पर एंट्री करप्शन टीम उप निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा केपी सिंह विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल संजीव कुमार राम निवासी ₹ ने 20000₹ की रिश्वत लेते हुए भीमपुर दोराहा के सचिन रेस्टोरेंट से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है । जिससे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी कब्जे में ली गई है मामले की रिपोर्ट उपनिरीक्षक अशोक कुमार शर्मा द्वारा डिबाई कोतवाली में लिखाई जा रही । निर्माण जेई राम खिलाड़ी के विरुद्ध कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जूनियर इंजीनियर राम खिलाड़ी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
इरीगेशन इंटर कॉलेज नरोरा के लिए विधायक डॉ अनीता लोधी द्वारा सभागार के लिए दस लाख रुपए तथा हेम सिंह पुंडीर एमएलसी द्वारा कक्ष निर्माण के लिए पाँच लाख रुपये स्वीकृत किए थे
जूनियर इंजीनियर रामखिलाड़ी स्टीमेट पास करने की एवज में विद्यालय  के प्रधानाचार्य गजराज सिंह से बराबर 37500 रिश्वत की मांग कर रहा था
रिश्वत लेने की शिकायत प्रधानाचार्य ने एंटी करप्शन टीम मेरठ से की
टीम ने भीमपुर दोराहा पर एक होटल के पास जूनियर इंजीनियर को 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...