Tuesday, 17 March 2020

बुलंदप्रभा त्रैमासिक पत्रिका के 10 वें वर्ष प्रवेश के अवसर भव्य साहित्यकार सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन
समारोह में डिबाई की प्रमुख समाजसेविका, साहित्यकार एवं लेखिका डॉ रजनी सिंह द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन हुआ
#दौलतगढ़ बुलंदशहर में आयोजित भव्य साहित्यकार सम्मान समारोह में बुलंदप्रभा त्रैमासिक मासिक पत्रिका के नवीनतम अंक के विमोचन सहित बुलंदशहर के 8 प्रमुख साहित्यकारों द्वारा रचित साहित्य ग्रंथों का विमोचन अध्यक्ष डॉ  देवकी नंदन शर्मा जी, मुख्यअतिथि श्रीमती सुधा गोयल जी, विशष्ट अतिथिगण डॉ रजनी सिंह जी डिबाई, डॉ अर्चना सिंह जी असिस्टेंट प्रोफेसर डी.ए.वी.(पी.जी) कॉलेज बुलंदशहर, मुख्य संपादक श्री रमेश प्रसून जी एवं डॉ अनूप सिंह जी संपादक बुलंदप्रभा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बुलंदप्रभा के सहसंपादकगण डॉ हरेंद्र हर्ष,श्री मुकेश कुमार निर्विकार, श्री देवेंद्र देव मिर्जापुरी, श्री ओमप्रकाश शांत ,श्री हरवंश सिंह, श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा, साहित्यकार श्रीमती निर्देश निधि एवं प्रसार व्यवस्थापक श्री कुमुद किशोर भारतीय, श्री ईशाक अली सुंदर, श्री धर्मेंद्र राजोरा आदि को बुलंदप्रभा पत्रिका के प्रधान संपादक श्री रमेश प्रसून जी एवं संपादक श्री अनूप सिंह जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम में बुलंदशहर जिले के लगभग 50 मूर्धन्य साहित्यकारों, कवियों एवं लेखकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी एवं सभी को बुलंदप्रभा के संपादक मंडल द्वारा सम्मानित भी किया गया । ज्ञात है कि बुलंदप्रभा  बुलन्दशहर जिले के मूर्धन्य साहित्यकारों की पहली मान्यता प्राप्त पत्रिका है ।

Saturday, 7 March 2020

डिबाई में बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय पोषण गोष्ठी का किया आयोजन


डिबाई में बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय पोषण गोष्ठी का किया आयोजन 


डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील परिसर में बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय पोषण गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्टी में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें महिला सशक्तिकरण, कन्या सुमंगला योजना, सुरक्षा जागरूकता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बाल शिक्षण सेवा, महिला हेल्पलाइन गरीब महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, बालिकाओं के स्वास्थ्य शिक्षा, बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक आदि की विस्तार से जानकारी दी गई इस  मौके आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण से बनने वाली व्यंजनों के स्टॉल लगायी गई मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डॉ अनीता लोधी राजपूत ने भाग लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी !
मुख्य अतिथि विधायक डॉ अनीता लोधी राजपूत द्वारा फीता काटकर एक दिवसीय गोष्ठी का शुभारंभ किया गया साथ ही उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभी को स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित शपथ ग्रहण भी दिलवाई ! उनके निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम, 6 माह के शिशु का अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया !

उपरोक्त गोष्ठी का संचालन बाल विकास परियोजना डिबाई की तरफ से प्रीति भदोरिया द्वारा किया गया ! उपरोक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी किरण दानपुर, नायाब तहसीलदार विजय प्रकाश सिंह,   खाद्य आपूर्ति विभाग से कमलेश सिंह, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ दीपक, स्वास्थ विभाग की आरकेएसके टीम की तरफ से डॉक्टर राजेश और शिल्पा, खंड विकास कार्यालय की तरफ से राजेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि पी.पी. सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सागर, विपिन माहेश्वरी, चेतन राज लोधी, शिवम गोयल, कार्यक्रम की मुख्य आयोजक श्रीमती मीना गुप्ता (कसेर कलाॅ), श्रीमती शिल्पा, श्रीमती रजनी, श्रीमती पुष्पा चिल्मापुर, श्रीमती पिंकी नगला भोपतपुर आदि सहित लगभग 200 आगनबाडी कार्यकत्रियों ने भाग लिया गया !

Wednesday, 4 March 2020

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर 15 मार्च को करेंगे एक नई राष्ट्रीय पार्टी का एलान, यूपी के कई बड़े चेहरे होंगे साथ

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर 15 मार्च को करेंगे एक नई राष्ट्रीय पार्टी का एलान, यूपी के कई बड़े चेहरे होंगे साथ 

डिबाई(केपीसिंह चौहान)भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने यूपी एवं देश भर के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। चंद्रशेखर 15 मार्च को राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। उन्होंने सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की 
पार्टी के कोर कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य डिबाई (बुलन्दशहर) निवासी वीरेंद्र शिरीष द्वारा हमें बताया गया 15 मार्च 2020 को चंद्रशेखर आजाद जी के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय पार्टी का निर्माण किया जा रहा है जो देशभर के आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी तथा मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी 
पार्टी उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव लड़कर चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी ।
पार्टी के निर्माण से बहुजन समाज पार्टी को पहुंचने वाले नुकसान के सवाल पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर जी द्वारा बहन जी से मिलने की कोशिश की गई परंतु उनके द्वारा समय नहीं दिया गया !
चंद्रशेखर जी के पास भारी जनाधार है अगर समय पूर्व बसपा द्वारा अगर उन्हें  पार्टी का नेतृत्व सौंपा जाता है तो पार्टी की कोर कमेटी में इस पर मंथन किया जा सकता है अन्यथा हमारे इरादे स्पष्ट हैं !
देशभर के कई सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, व बड़े नेता पार्टी के संपर्क में हैं जो राष्ट्र हित में पार्टी को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है !

Thursday, 27 February 2020

आजाद पार्क पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायीं पूर्णतिथि

आजाद पार्क पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायीं पूर्णतिथि

डिबाई(केपीसिंह चौहान)चंद्रशेखर आजाद पार्क निकट पुलिस चौकी पर चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
वक्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद जी के क्रांतिकारी विचारों एवं देश की आजादी में उनके योगदान पर प्रकाश डाला !
उपस्थित जनसमूह चंद्रशेखर आजाद जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी
इस मौके पर निरंजन लाल सिंघल, डोरी लाल सिंघल, संदीप गुरु, अशोक अग्रवाल, अंशुल वार्ष्णेय (गुरु), राकेश कुमार, अभिषेक सिन्हा, पिंटू पंडित, संजय सैनी, चमन कुमार, प्रदीप ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए !

Wednesday, 26 February 2020

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर म़ें अभिभावक सम्मेलन का आयोजन,छात्र, छात्राओं द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति कार्यक्रम

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर म़ें अभिभावक सम्मेलन का आयोजन,छात्र, छात्राओं द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति कार्यक्रम



डिबाई । रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्या अग्रवाल ने की व संचालन रामहरि शर्मा ने किया कार्यक्रम में स्कूल व्यवस्थापक विजय कुमार शर्मा ने कहा कि स्कूल में टीचर्स द्वारा छात्र छात्राओं को संस्कार देकर अच्छे नागरिक बनाकर देश का नाम रोशन कर सकें
कार्यक्रम में मंच परर स्कूली छात्र छात्राओं ने सास्कृतिक,हसते गाते धूम मचाते,व्यायाम एवं राष्ट्रीय तिरंगे की मीनार बनाकर प्रस्तुति की जिसने सभी का मन मोह लिया। मंचासीन अतिथियों द्वारा अग्रणीय रहे हर्ष,कु०साक्षी,अशिमा,शिवानी व अंजली का उत्साहवर्धन कर पुरूष्कार दियें अभिभावकों से स्कूल की शिक्षा में समस्याओं से अवगत कराने के लिए कहा गया जिससे बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में हो रही कमियों को सुधारा जा सकें गिरराज वार्ष्णेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विधाभारती अखिल हिन्दू विश्व परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं हैं विधाभारती का कार्य अच्छा नागरिक बनाना, देश की सेवा करना,राष्ट्रप्रेम एवं संस्कार देकर उज्जवल भविष्य बनाना है कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह, तिलक राज साहनी, आवेश वार्ष्णेय, राजेश कुमार आर्य, नरेन्द्र एवं समस्त स्कूली स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहें।
पत्रकार-केपीसिंह चौहान 7505865723
बुलन्द संदेश न्यूज पेपर

Tuesday, 25 February 2020

विधानसभा संयोजक बनायें जाने पर फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

विधानसभा संयोजक बनायें जाने पर फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

डिबाई।भारतीय जनता पार्टी विधानसभा डिबाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजवीर सिंह जिला प्रतिनिधि के प्रतिष्ठान भीमपुर पर अजय कुमार लोधी को विधानसभा डिबाई का संयोजक बनाए जाने पर उन्हें साफा पहनाकर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लड्डू खिलाकर जोरदार स्वागत किया और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे की पार्टी को निरंतर आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान देते रहेंगे ताकि पार्टी निरंतर अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें और  भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आम आदमी का भला हो सके स्वागत करने वालों में हंसराज सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, राजवीर सिंह जिला प्रतिनिधि, डॉ0 जितेंद्र लोधी, गोविंद सिंह नेताजी, योगेंद्र सिंह सेक्टर संयोजक, चंद्रपाल सिंह पोस्टमैन, जयप्रकाश  पूर्व मंडल मंत्री, रमेश चंद्र बूथ अध्यक्ष ,भगवती प्रसाद, भागेश्वर लोधी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Monday, 24 February 2020

किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन,एसडीएम को सौंपा किसानों की समस्या का ज्ञापन

किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन,एसडीएम को सौंपा किसानों की समस्या का ज्ञापन

डिबाई(केपीसिंह चौहान) किसान यूनियन की बैठक तहसील प्रांगण में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव कांति प्रसाद शर्मा ने की किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जिसमें आवारा पशुओं के द्वारा फसलों को नुकसान पंचायत स्तर पर गौशाला निर्माण कर समस्या का समाधान, प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु विकासखंड तहसील स्तर पर कैंप लगाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करना,60 वर्ष से ज्यादा की उम्र के किसानों को ₹10000 प्रति माह मिले पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को समय पर क्षतिपूर्ति का भुगतान, बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिया जाए,किसान की मृत्यु के बाद 20 दिन में वारिसान के नाम भूमि में दर्ज किए जाएं।
मासिक किसान बैठक में ओमप्रकाश मीणा,विशंभर सिंह,भूदेव सिंह,धर्म सिंह, चंद्रभान मीणा,भूप सिंह तहसील अध्यक्ष एवं सैकड़ों किसान मौजूद रहे
पत्रकार-केपीसिंह चौहान(बुलन्द संदेश न्यूज पेपर)7505865723

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...