Saturday, 4 January 2020

अखिल विध्यार्थी परिषद ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

अखिल विध्यार्थी परिषद ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
डिबाई नगर इकाई ( जिला बुलंदशहर, मेरठ प्रांत) ने नगर के विद्यालयों मे
1.रघुनाथ बारहसैनी इंटर कालेज,(राजघाट,)
2.इरिगेशन इंटर कालेज (नरौरा)
CAA के समर्थन में विद्यालयों में जाकर छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दी।एवश्री राम सिंह प्रेमलता महाविद्यालय (रतनपुर,डिबाई)में जाकर जानकारी दी व हस्ताक्षर अभियान चलाया I इस दौरान 259  छात्र,छात्राओं व शिक्षकों ने हस्ताक्षर करके समर्थन में भाग लिया।

रिटायर्ड वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की दवंगई

रिटायर्ड वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की दवंगई
वन विभाग के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर ने भाई की पत्नी को मारपीट कर लाईसेंसी बँदूक व पिस्टल से की अँधाधुध फायरिंग
मोके से आरोपी को किया गिरफ्तार
डिबाई/ कोतवाली क्षेत्र के गांव गालिबपुर निवासी वन विभाग के अवकाश प्राप्त डिप्टी डायरेक्टर लकखी सिंह पुत्र खचेड़ू सिंह ने अपने भाई की पत्नी किरण देवी के साथ मारपीट कर दी, पीड़ित किरण देवी ने अपनी जान बचाकर मौके से भाग किसी तरह 112 पर मोबाइल द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी पीडिता को भागते देख आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल व बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग की जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, पीड़ित किरण देवी ने 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर 112 पुलिस पहुंच गई और मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने पीड़ित किरण देवी  की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया है, कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि आरोपी लक्खी सिंह के विरुद्ध लाइसेंस निरस्त के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी ।

Wednesday, 1 January 2020

मिशन स्वदेश संघ के ब्रांच कार्यालय का मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन

मिशन स्वदेश संघ के ब्रांच कार्यालय का मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बुलंदशहर / मिशन स्वदेश संघ की डिबाई ब्रांच अॉफिस का हुआ उद्घाटन
जिसमें मुख्य अथिति कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डिबाई अखिलेश गौड साथ में योगेन्द्र पाल सिंह चौहान व चेयरमैन डिबाई कयामुद्दीन गाजी पवन कुमार प्रधान कुमरौआ रूपकशोर उर्फ भोला भइया, वीरपाल सिंह प्रधान राजकुमार गौतम डीलर जगवीर सिंह, अजय गौतम, श्रीपाल सिंह सुरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पन  एवं मिशन स्वदेश की टीम से सुनील कुमार गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष, एडवोकेट यशवीर सिंह नेशनल लीगल हैड, राहुल सिंह राव प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, पुष्पेन्द्र गौतम उपस्थित रहे
मिशन स्वदेश संघ की टीम हमेशा तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के मानवता के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।

Tuesday, 31 December 2019

शिव विवाह का आयोजन टैन्ट वालों के सौजन्य से

शिव विवाह का आयोजन टैन्ट वालों के सौजन्य से


डिबाई । (पत्रकार केपीसिंह चौहान) धर्मपुर रोड मौहल्ला सरायकिशन चन्द में राजू टैन्ट वालों के सौजन्या से शिव विवाह सत्यप्रकाश जोगी के मुखारविंद से भक्तजनों ने बड़े ही ध्यान मग्न हो कर सुना शिव भक्तों ने रात्री में भोले की कथा का रसपान किया महिला मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा ने 1100 रूपयें व महेश गुुुप्ता ने 500 रूपये भंडारे में सहयोग राशी भेटकर पुण्य लाभ कमाया । वही कथा वाचक को भेट स्वरूप दान देकर भक्तजनों ने हौसला बढ़ाया।

मारपीट व दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

मारपीट व दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज
डिबाई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दानगढ़ निवासी अनिल कुमार पुत्र होरीलाल ने अपनी पुत्री कमलेश की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ लोकेश पुत्र हरबंश लाल निवासी घुसराना गेल के साथ अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर संपन्न कराई थी लेकिन पुत्री के ससुराली जन दहेज में मोटरसाइकिल व एक लाख रुपए नगद की मांग कर रहे हैं और कमलेश के साथ मारपीट करते हैं जिसकी मांग पूरी करने में अनिल कुमार ने असमर्थता दिखाई तो कमलेश को उसके सात साल के बच्चे के साथ नारायणपुर डेरी पर छोड़ कर चले गए जिसकी रिपोर्ट अनिल कुमार ने लोकेश कुमार हरवंश लाल,संजा देवी, धर्मेंद्र के खिलाफ दर्ज कराकर न्याय दिलाने की मांग की।

Monday, 30 December 2019

चर्चा का विषय बना मंत्रियों का आगमन

चर्चा का विषय बना मंत्रियों का आगमन
डिबाई। क्षेत्र में मंत्रियों के आगमन की जनता में तरह तरह की चर्चा हो रही हैं जिस समाज के मंत्री बनाते हैं वही समाज मंत्रियों की अगुवाई में खड़े नजर आते हैं क्या सरकार के द्बारा बनाये गये मंत्री भाजपा की  नीतियों को भूल चुके हैं भाजपा ने नारा दिया है कि सबका साथ सबका विकास लेकिन मंत्रीजी के साथ केवल वही वर्ग दिखाई देता है जिस वर्ग से मंत्री जी स्वयं तालुक रखतें हैं जिससे भाजपा की पार्टी के कार्यकर्ता की अनदेखी से कार्यकर्ता में नाराजगी नजर आयी वही जिस विभाग की कमान सौपकर मंत्रीजी को जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए भेजा जाता है मंत्री बनने के बाद केवल एक तबका ही साथ नजर आता है जिससे विपक्षी पार्टियों को भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल जाता है भोला भईया एडवोकेट से इस बात को लेकर चर्चा की गई तो उनका कहना है कि भाजपा की सरकार एक समाज से बधी पार्टी नहीं है भारतीय जनता पार्टी हमेशा सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य करती है और करती रहेगी वही युवा सपा नेता यश माहेश्वरी ने भाजपा सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी दिखावा करती है यदि यही हालत रहे तो आगामी चुनाव में जनता हमारी सरकार को भारी बहुमत से जीत दिलाकर यूपी की कमान सौपेगी लोकतंत्र में सही समाचार उजागर करने वाली मीडिया पर मुकदमा भी होते रहे हैं यदि मंत्रियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो भाजपा सरकार को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है

Sunday, 29 December 2019

वार्ष्णेय समाज ने किया नगर विकास राज्य मंत्री का स्वागत

वार्ष्णेय समाज ने किया नगर विकास राज्य मंत्री का स्वागत 



डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) वार्ष्णेय धाम धर्मशाला में वार्ष्णेय समाज ने 21 किलो की माला पहनाकर उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता का किया जोरदार स्वागत वही भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय ने भाजपा नगर विकास राज्य मंत्री का स्वागत किया डिबाई उघोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और महामंत्री कमल वर्मा ने शॉल ओढा कर सम्मान किया भाजपा नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने श्री अक्रुराय महाराज जी की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित कर माल्यार्पण किया ज्ञान प्रकाश बजाज प्रबन्धक रामप्यारी कन्या इन्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गान से राज्य मंत्री का मन मोह लिया वार्ष्णेय समाज ने पत्रकारों को सम्मानित कर पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया वही वार्ष्णेय समाज की महिलाओं ने राज्य मंत्री के स्वागत  में अहम भूमिका निभाई  महिलाओं  सीमा वार्ष्णेय, दया गुुुप्ता, विमला वार्ष्णेय, वीरबाला गुुुप्ता, दिव्या गुुुप्ता, पूजा वार्ष्णेय, का संचालन महेश गुप्ता ने किया इस मौके पर समाज सेवी भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास वार्ष्णेय , रूपकिशोर वार्ष्णेय,अनोखेलाल ,भाजपा युवा नेता गोपाल वार्ष्णेय , गिर्राज वार्ष्णेय मयंक वार्ष्णेय , अनुज वार्ष्णेय , गगन वार्ष्णेय , हिमांशू वार्ष्णेय , नीरज वार्ष्णेय , आशीष वार्ष्णेय , रूपकिशोर वार्ष्णेय,राकेश वार्ष्णेय  आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...