Wednesday, 30 October 2019

पटेल की मनाई गई 144 वी जयंती

 पटेल की मनाई गई 144 वी जयंती 
डिबाई ।( सूरज सूरज न्यूज)केपीसिंह /यूनिक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में सरदार भाई पटेल की 144 वीं जयंती मनाई गई जिसमें स्कूल के प्रबंधक त्रिभुवन सिंह ने पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की पटेल देश के महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक नेताओं में से एक थे उन्होंने देश की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाड में हुआ था सरदार पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता महात्मा गांधी के कार्य व आदर्शों से प्रेरित होकर आजादी की लड़ाई में योगदान दिया भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे देश को एकजुट करने वाले पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है सरदार भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एकजुट बनाया था । इस मौके पर वीरेंद्र कुमार,ऋषि पाल शर्मा,शकुंतला देवी,हितेश कुमार, वंदना गौड़ आदि उपस्थित रहेंं ।

सांसद ने पदयात्रा के दूसरे दिन ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

सांसद ने पदयात्रा के दूसरे दिन ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
सांसद डॉ भोला सिंह ने विधानसभा डिबाई में दूसरे दिन गांधी संकल्प यात्रा 150 वीं जयंती के उपलक्ष में पद यात्रा का शुभारंभ घेड़ गांव से होकर गोविंदपुर चौकी जरेना उमरारी, चिल्मापुर, नगला तुलसी खेड़िया से होकर रतनपुर में रात्रि प्रवास किया गांव गांव में संपर्क के दौरान लोगों की समस्याओं को जाना गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना सांसद ने लोगों को प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में अवगत कराया । सासंद साथ जिला महामंत्री ने नेमपाल सांसद प्रतिनिधि बुलंदशहर धर्मेंद्र काली सांसद प्रतिनिधि डिबाई नेत्रपाल सिंह जबर सिंह, भोला भैया एडवोकेट ब्लॉक प्रमुख पति डिबाई अनार सिंह,जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार लोधी,राकेश कुमार लोधी,योगेंद्र फौजी,जयप्रकाश सिंह ठेकेदार ,रविंद्र सिंह उर्फ डैनी चन्र्द्रवीर सिंह आढ़ती, चंद्रपाल सिंह,नंदन पहलवान, जयकिशन शर्मा सभी सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंं ।

Tuesday, 29 October 2019

Kpsingh
राजघाट में जय श्री राम कमेटी ने किया सम्मानित
डिबाई । राजघाट /(उगता सूरज न्यूज़) राजघाट में जय श्री राम कमेटी ने पूर्व सपा प्रत्याशी हरीश लोधी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया राजघाट गंगा आरती गोवर्धन पूजा में जय श्री राम कमेटी द्वारा हरीश लोधी का स्वागत किया गया हरीश लोधी लोधी ने मातृभूमि की सेवा करने का संकल्प लिया और कहा कि यदि भविष्य मुझे आपकी सेवा करने का मौका मिला तो आपको निराश नहीं होने दूंगा और सदैव जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करूंगा ।

वार्ष्णेय सेवा समिति ने गोबर्धन पूजा के उपलक्ष्य में कराया अन्नकूट भंडारा

वार्ष्णेय सेवा समिति ने गोबर्धन पूजा के उपलक्ष्य में कराया अन्नकूट भंडारा

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में वार्ष्णेय सेवा समिति की ओर से लाला हरदेव दास बगीची पर प्रबंधक की हैसियत से शिव मंदिर में अन्नकूट के प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया अरविंद डिश वालों ने शिव मंदिर में पहले भगवान शंकर को अन्नकूट के प्रसाद का भोग लगाया इसके बाद प्रसाद ग्रहण करने के लिए आए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया

भैया दूज के पावन पर्व पर यातायात रहा बाधित

भैया दूज के पावन पर्व पर यातायात रहा बाधित
डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज़ ) नगर के पेंठ चौराहे पर वाहनों  की लंबी कतार देखी गई जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ट्रैफिक पुलिस को वाहनों नियंत्रित करने में काफी दिक्कत का सामना करना पडा।दीपावली के बाद आने वाली भैया दूज पर बहने भाइयों को दोज देना के लिए अपने- अपने गंतव्य के लिए निकली जिससे नगर के पेठ चौराहे महादेव चौराहे पर यातायात बाधित रहा बसो की लंबी लाइने देखने को मिली

Monday, 28 October 2019

 गोवर्धन उपलक्ष में नगर में दर्जनों भंडारे
  डिबाई .।(उगता सूरज न्यूज़)  नगर में कैलाश फर्नीचर वालों ने धर्मपुर रोड पर भंडारे का आयोजन किया बेल्टेक टीवी वालों ने स्टेट बैंक के नजदीक चावल कढ़ी का वितरण कराया पंकज अटैची वालों ने राम मंदिर के पीछे  भंडारे का आयोजन किया हरिओम दुबे जी की धर्मशाला पर लीलाधर फौजी ने भंडारा किया

अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार लोगों को मारी टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

 अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार लोगों को मारी टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
 बुलन्दशहर।( उगता सूरज न्यूज)   शिकारपुर तहसील के गांव अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार  दी बताया जाता है जिसमें जिला हापुड़ के थाना हाफिजपुर के ग्राम नवादा निवासी यशपाल उम्र 42 वर्ष पुत्र राम प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर सवार इस्तकार पुत्र शौकीन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु मेडिकल में भर्ती कराया गया

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

 Kpsingh
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) विधानसभा क्षेत्र डिबाई के गांव दानपुर में अज्ञात वाहन डिबाई निवासी राकेश कुमार पुत्र
जगदीश प्रसाद उम्र 55 वर्ष को पीछे से टक्कर मार दी जिससे राकेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई चौकी इंचार्ज रुस्तम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के अनुसार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है राकेश की मौत से परिवार में शोक व्याप्त है

Thursday, 24 October 2019

हजारा नहर के किनारे लावारिस पड़ा मिला शव

हजारा नहर के किनारे लावारिस पड़ा मिला शव 
डिबाई ।रामघाट थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर के जंगल में हजारा नहर के किनारे चौकीदार चरण सिंह की सूचना पर रामघाट थाना प्रभारी बच्चन सिंह एसआई पूरन सिंह में पुलिस वाले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष है बाएं हाथ पर एसपीडी दाहिने हाथ पर महादेव त्रिशूल गुदा हुआ है सफेद कलर की कमीज पर आसमानी रंग के छापे हैं नीले रंग की जींस पैंट पहने हुए हैं आसमानी कलर का कच्छा कोकोकोला कलर की बनियान पहने हुए हैं हाथ पर कट के निशान लगे हुए हैं नाक से खून निकल रहा है है पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों व प्रधानों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


Tuesday, 22 October 2019

डिबाई में बन्दरों के आतंक से जनता परेशान डिबाई /धर्मेन्द्र लोधी/ (उगता सूरज)

Kpsingh
डिबाई में बन्दरों के आतंक से जनता परेशान
डिबाई /धर्मेन्द्र लोधी/ (उगता सूरज) डिबाई क्षेत्र में इस समय बन्दरों का आतंक चरम सीमा पर है चाहे वह ग्रामीण अंचल क्षेत्र हो या नगर कोई भी घर इन बन्दरों के आतंक से अछूता नही है। नगर में शायद ही कोई घर बचा होगा जो बन्दरों के आतंक से प्रभावित न हो।इन बन्दरों के कारण न तो आप अपने घर की छत जा सकते हो और न ही आपके छोटे -छोटे बच्चे अपने ही घर की छत जा सकते हें ।हद तो जब हो जाती है जब ग्रहणीयों के द्वारा कपड़े छत पर सुखाए जाते हें तो ये आतंकी बन्दर आपके कीमती कपड़ों को लेकर भाग जाते हें और उन्हें चीर-फाड़ कर के बर्बाद कर देते हें । यही नही इन बन्दरों के आतंक के कारण ग्रहणीयां खुले में खाना तो बना ही नही सकतीं हें क्योंकि न जाने बन्दरों का कोई झुण्ड कब आ जाए और कब हमला कर घायल कर दे कोई नही जानता क्योंकि पूर्व में भी बन्दरों द्वारा काटे जाने की सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हें मगर इस ओर सम्बंधित विभाग का कोई ध्यान नही है।

Sunday, 20 October 2019

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मिष्ठान आदि की दुकानों पर मारा छापा

Kpsingh 7505865723
खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मिष्ठान आदि की दुकानों पर मारा छापा

दुकानदारों में मची खलबली दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागे, मौके पर तीन दुकानों एक तेल गोदाम के समान के भरे सैंपल
(उगता सूरज न्यूज) पोर्टल

डिबाई/नीरज सुदामा/ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने खाद सुरक्षा अधिकारी की टीम के साथ की नोकझोंक । व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल वर्मा एंव नमन राठी का कहना है । की इन   ही क्यों होती है छापेमारी । अधिकारी इस बात का कोई संतुष्टि जनक जवाब ना देते हुए चुप्पी साधे हुए सैंपलो को भरकर ले गए । खाद्य सुरक्षा की टीम मैं गिरीश वर्मा , विनोद कुमार , मनोज कुमार गौड , कुंवर पाल , आशा चौरसिया आदि ने डिबाई नगर की गिन्नी ट्रेडर्स श्याम कुमार तेल वाले , भारत स्वीट्स , आरके प्रोविजन स्टोर आदि की दुकानों में सैंपल भरकर जांच के लिए ले गए तेल के सेम्पल , मिठाई के सेम्पल । गिरीश वर्मा ने बताया कि लगाता यह छापामारी चलेगी अगर खाद पदार्थों में कमियां पाई गई तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । नगर में डर के मारे मिष्ठान की दुकान शाम तक बंद दिखाई दी किराना और तेल स्पेलर दुकानदारों ने इस बात का विरोध किया,की हम भी अगर उन सभी दुकानदारों की तरह अपने गोदाम एवं प्रतिष्ठान को बंद कर-कर चले जाते तो ठीक होता । खाद्य अधिकारी ने कहा की हम और भी दिनों मैं डिबाई नगर में छापामारी करेंगे । टीम के साथ डिबाई कोतवाली से सिटी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव , कॉस्टेबल विष्णु कुमार आदि साथ रहे ।

Saturday, 19 October 2019

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राम मोरजपुर में खाता खोलकर शुभारंभ


Kpsingh chuhan
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राम मोरजपुर में खाता खोलकर शुभारंभ
  डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) विधानसभा डिबाई
 क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के ग्राम बरारी और चहला सहित दलितबाहुल्य ग्राम मोरजपुर में जनता दरवार लगाकर जनसमुदाय ने डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी का गरिमापूर्ण स्वागत किया। अल्पसंख्यक समुदाय ने डॉ अनीता लोधी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उनकी कार्यशैली, व्यक्तित्व और निष्ठा की सराहना करते हुए उनका शीशमुकुट से इस्तक़बाल कर उनको डिबाई क्षेत्र का मुस्तकबिल करार दिया। 
              जानता दरवार में ग्राम के पानी की निकासी हेतु नाला, अल्पसंख्यक मदरसे व बस्ती से गुजरती हाईटेंशन विद्युत लाइन हटवाने, सफाई कर्मी द्वारा सफ़ाई न किये जाने, विकलांग पेंशन, अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य ग्राम में मरघट के अवैध कब्जामुक्ति जैसी प्रमुख समस्यायें प्राप्त हुईं जिनके निस्तारण हेतु संवंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
                 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बैंकिंग सुविधाओं को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से 136000 नगरीय और ग्रामीण डाकघरों में प्रारंभ की गई 'इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना' का ग्राम मोरजपुर में डॉ अनीता लोधी ने खाता खोलकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर IPPB के वरिष्ठ प्रवन्धक अजेंद्र कुमार और अहमदगढ़ पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर उपस्थित रहे। यह योजना आधार कार्ड से लिंक है और कोई भी व्यक्ति इसमें अपना खाता खोलकर सम्पूर्ण बैंक सुविधाओं यथा लेनदेन, धन प्रेषण, चेक कलेक्शन आदि का लाभ उठा सकता है।

सिघाड़ा व्यापरी की टाटा और ट्रक की भिडंत में युवक की मौत

Kpsingh chuhan
सिघाड़ा व्यापरी की टाटा और ट्रक की भिडंत में युवक की मौत
डिबाई।(उगता सूरज न्यूज)केपीसिंह रिपोर्टर/मौ०चौधरी खेल निवासी किशन पुत्र कालीचरन 65 वर्ष सिंघाड़े टाटा 407 गाड़ी में भरकर डिबाई  से दिल्ली लेकर जा रहे थे शिकारपुर के पास सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी  और ड्राइवर गाड़ी छोडकर भाग गया । जिसमें किशन लाल की मौत हो गई जबकि गाँव लेदरखेड़ा निवासी लालता प्रसाद के दोनोँ पैर कट गये शिकारपुर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दे दिया मृतक के परिवार में शोक का माहौल है

लालता प्रसाद निवासी लेदर खेड़ा

Friday, 18 October 2019

Kpsingh दैनिक पीडित मानव




Kpsingh chuhan
बुलंदशहर ☛ *सिटी क्षेत्र में कालाआम चौराहे से मोतीबाग तिराहा रोड पर दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही सड़क, सीवर लाईन की खुदाई के बाद जगह-जगह धसी सड़क ।*
1. 24 घंटे से अधिक समय बीता, धसी सड़क ठीक कराने की नही ली सीवर लाईन की खुदाई से जुड़े अधिकारियों ने कोई सुध, आज देर शाम धान से लदा एक ट्रक धसी सड़क पर पलटा, उसके नीचे सड़क किनारे खड़ी कई बाईके दबी ।
☛ *सिटी क्षेत्र के फैसलाबाद में चोरी,* स्क्रेप व्यापारी हाजी अब्दुल शफीक की दुकान से लाखों रुपए कीमत का सामान ले गए चोर ।
☛ *भूड़ चौराहे पर स्थित अलका मोटल में गुरुवार रात नशे में धुत आधा दर्जन लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ की मारपीट, विरोध करने पर मैनेजर पर भी छोड़ा हाथ, कनपटी पर तानी पिस्टल ।*
1. बाद में मोटल के अन्य स्टाफ ने तीन लोगों को घेरकर धुना, पुलिस के किया हवाले, मैनेजर प्रमोद ने थाने में तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट ।
☛ *एक शिक्षिका ने गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित, टयूशन पढ़ाने के बहाने दलित जाति के एक 7 साल के बालक के साथ बनाए शारीरिक सम्बन्ध, कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुनापुरम का मामला ।*
1. बालक के डरे सहमे रहने और लिंग सूजने व नसे कमजोर होने पर मां ने एसएसपी से की कार्रवाई की गुहार, गुरुवार रात एसएसपी के आदेश पर शिक्षिका, उसकी मां और पिता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा ।
☛ *पहासू थाने में तैनात एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर, गांव रसूलगढ़ निवासी दलित जाति के युवक प्रमोद को तीन दिन तक अवैध रुप से हिरासत में रखने और नशीली गोलियां खिलाकर बेरहमी से पीटने का आरोप ।*
1. अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के आदेश के बाद संगीन धाराओं में दर्ज हुई है रिपोर्ट, जिसमें दरोगा राजीव कुमार गौड़ समेत आरक्षी शील कुमार व बबलू किए गए है नामजद ।
☛ *शिकारपुर में विधुत करंट से एक युवक की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा,* बुलंदशहर के कालाआम चौराहे पर शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम ।
☛ *ककोड़ क्षेत्र के गांव शेरपुर में एक 20 वर्षीय युवक की जानलेवा बुखार से मौत,* एक हफ्ते से तप रहा था बुखार में, परिजन एक झोलाछाप से करा रहे थे उसका इलाज ।
1. मृतक का चचेरा भाई भी जूझ रहा है जिंदगी और मौत से, बुखार में हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे नोएडा के एक हाॅस्पिटल में कराया भर्ती ।
☛ *करवाचौथ पर जिस महिला ने अपने पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत, उसी पति ने मानवता को किया शर्मसार ।*
1. स्याना क्षेत्र के गांव वेरा फिरोजपुर में एक युवक ने पत्नी को गुप्तांग में कोई लोहे की वस्तु डालकर किया लहूलुहान, ब्लीडिंग होने से हुई बेहोश, सूचना मिलने पर मायके वालों ने उसे हॉस्पिटल में कराया भर्ती, पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर ।
☛ *अनूपशहर में 10 वर्षीय एक किशोरी की गला घोटू रोग से मौत,* तबियत खराब होने पर परिजन उसे ले गए थे दिल्ली, चिकित्सकों ने गला घोंटू लाइलाज रोग बताते भेज दिया था घर वापस, जिले में गला घोटू यह पहला बताया जा रहा है मामला ।
☛ *सिकंदराबाद क्षेत्र के दनकौर रोड पर HDFC बैंक के मैनेजर के साथ मारपीट,* हीरा कॉलोनी में स्थित घर से ड्यूटी पर खुर्जा ब्रांच जाते समय रास्ते में तीन लोगों ने रोककर की बेरहमी के साथ मारपीट ।
☛ *सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव बिल्सूरी में गुरुवार रात पीआरवी 3692 ने एक महिला की जान बचाई, उसे मारने के लिए उसका पति घर के बाहर तमंचा लिए था बैठा और महिला अपने को घर में किए हुई थी बंद ।*
1. सूचना पर तुरंत पहुंची पीआरवी ने महिला की बचाई जान, उसके पति को एक तमंचा व 4 कारतूस सहित किया गिरफ्तार, बाद में घर की तलाशी में एक तमंचा और हुआ बरामद ।
☛ *सिकंदराबाद क्षेत्र में हाईवे पर सड़क हादसा,* घर लौट रहे गांव हरदयपुर निवासी बाईक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत ।
☛ *जहांगीराबाद क्षेत्र में मंडी के निकट लूट,* गुरुवार दोपहर बाईक सवार दो बदमाशों ने आढ़ती नरेंद्र कुमार के मुनीम विवेक से 11 हजार रुपए की नकदी और मोबाईल लूटा, पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध ।
☛ *यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार रात मथुरा के सोना कारोबारी के चालक के साथ हुई लूट की वारदात तीन जिलों के सीमा विवाद में उलझी, चार दिन बाद भी घटना की दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट ।*
1. बदमाश करीब 15 लाख का सोना ले गए थे लूटकर, घटनास्थल बुलंदशहर जिले का बताकर सिकंदराबाद थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए बनाया जा रहा है दबाव ।
2. दिल्ली से 375 ग्राम सोने के गहने लेकर लौटते समय ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर चालक से लिफ्ट मांगकर कार में बैठे थे बदमाश, रास्ते में उससे सोना और कार लूटकर हो गए थे फरार, अगले दिन अलीगढ़ जिले के गभाना थानाक्षेत्र में खड़ी मिली थी कार .

विपणन निरीक्षक को ट्रांसपोर्टर से जान माल का खतरा

Kpsingh chauhan
विपणन निरीक्षक को ट्रांसपोर्टर से जान माल का खतरा

डिबाई/(उगता सूरज न्यूज)नीरज सुदामा
विपणन निरीक्षक मनोज कुमार ने डिबाई कोतवाली में ट्रांसपोर्ट राजीव कुमार सिंह प्रोपराइटर राजीव सिंह एंड कंपनी के विरोध धमकी और अभद्रता भाषा का प्रयोग टेलीफोन पर करने की एक रिपोर्ट दर्ज कराई है । रिपोर्ट में बताया गया है कि राजीव सिंह का कार्य खाद निगम के गोदाम में पीडीएस गोदाम तक राशन का खाद्यान्न पहुंचाना था । आठ बार की डीलिंग में 345 किलो भजन का खाद्यान्न कम निकला । जिसे मैंने उसको पूरा करने के लिए कहा इसी बात पर वह फोन पर मुझे अभद्र भाषा के साथ धमकी देने लगा । मनोज ने प्राथना पत्र में लिखित रूप से कहा मुझे उनसे अपनी जान और माल का खतरा है । डिबाई कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड के लिए फोन पर हुई बातों की रिकॉर्डिंग एवं प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी । कोतवाली प्रभारी द्वारा राजीव सिंह एंड कंपनी के विरुद्ध गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया 
अस्थाई गौशाला बनने के बावजूद भी गाय और सांड हाईवे पर एवं नगर में आवार घूम रहे

एचएन 509 हाईवे पर बनी  रेलिंग में सांड का पैर फसने से सांड हुआ चोटिल

डिबाई/केपीसिंह चौहान(उगता सूरज न्यूज़)नीरज सुदामा/एनएच 509 हाईवे पर डिबाई नगर में बनी रेलिंग पर एक सांड बैठा हुआ अचानक वहां से उठकर जाने लगा तो उस समय उस सांड का पैर उस रैलिंग में फस गया । जिससे सांड के पैर में गंभीर चोट लग गई । बड़ी ही मुश्किल से सांड वहां से बाहर निकला । सड़क पर सांड के पैर से निकला खून लोगो से देखा नही गया । कुछ लोगो ने मिलकर पैर में एक कपड़ा बांध दिया । और गौसेवा रक्षकों को फोन कर जानकारी दी ।
डिबाई नगर के  रेलवे रोड स्टेट बैंक के पास एक आवारा सांड हाईवे पर बनी रेलिंग के किनारे बैठा था । उस समय अचानक पैर रेलिंग में आने से सांड हुआ गंभीर घायल । लोगों ने कहा की नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में एक अस्थाई गौशाला बनाई गई है,परंतु नगर में गायों का आवारा घूमना नहीं हुआ बंद । आए दिन कोई ना कोई घटना नगर में होती रहती है । लोगों ने कहा हाईवे है परंतु इस हाईवे पर कोई कैसी भी व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं की गई है । नगर के चौराहे  पर लोगो द्वारा अतिक्रमण एवं गाड़ियां , टेंपो ,  ई-रिक्शा आदि से घेर रखा है । हाईवे पर टोल देने वाला व्यक्ति डिबाई नगर में घुसने के बाद यह सोचता है की टोल टैक्स पर टोल तो दे दिया । परंतु नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को नहीं हटाया गया । इससे दुर्घटना एवं लोगों को हाईवे पर आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । लोगों ने दबी आवाज मे कहा की हाईवे पर से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तो टोल टैक्स पर टैक्स भी नहीं दिया जाएगा ।

Wednesday, 16 October 2019

साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष को जमीन सुपुर्द की

डिबाई। (उगता सूरज न्यूज)केपीसिंह चौहान/ डिबाई दानपुर साधन सहकारी समिति की 5 हेक्टर लगभग 65 बीघा जमीन जोकि अब तक नाजायज किसान के कब्जे में थी जिसे
बुधवार की दोपहर पुलिस बल के साथ उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने ट्रैक्टर चलाकर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष मनीष मीणा को जमीन सुपुर्द कर दी इस जमीन पर पहले विवाद चल रहा था लेकिन अब उस पर कोई विवाद नहीं है

Tuesday, 15 October 2019

नरोरा घाट पर बनी दुकानों पर प्रशासन का चला बुलडोजर

उगता सूरज न्यूज उगता सूरज न्यूज पोर्टल
नरोरा में विगत दिन गांधीघाट पर प्रशासन द्वारा दर्जनों गरीब बेसहारा लोगों की दुकानों को बुलडोजर द्वारा तहस नहस कर दिया*
राकेश वार्ष्णेय,वरिष्ठ पत्रकार/डिबाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षों से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे चाय ,पूजा आदि की सामग्री बेचना उनको भारी पड़ गया ।
जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा उनकी रोजी रोटी को उजाड़ दिया गया वे पूछते हैं कि उनका आखिर कसूर क्या था?
मुफ्त में नहीं चला रहे थे  अपनी रोजी को ! उनका कहना है कि नियमित उगाही की जाती रही है
अगर यह गैरकानूनी था तो उनको वहाँ  अपनी दुकान चलाने का पैसा क्यों लिया जाता था ?
नगर पंचायत , सिंचाई विभाग ,पुलिस प्रशासन यहाँ तक कि तहसील एवम् जिला प्रशासन की जानकारी में ये सब कुछ था , ये सभी वहाँ से निकलते थे ! इन छोटे दुकानदारों को क्यों पनपने दिया गया वहाँ ?यदि उन्हें तभी रोक दिया जाता तो वे लोग कुछ अन्य रोजी का साधन ढूंढते !
ऐसे अनेकों प्रश्न हैं जिनसे इन गरीब दुकानदरों का कोई कसूर नजर नहीं आता है !
गत 11तारीख को  सोते हुए सात लोगों की बस से कुचल कर मृत्यु हो जाने से प्रशासन में हड़कंप मचा तो गाज गिरी इन गरीब दुकानदारों पर! इनको वहाँ से अपना सामान आदि को हटाने का समय तक नहीं दिया गया । क्या लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत इन दुकानदारों पर कोई क़ानूनी कार्यवाही की गयी ?
जिन कारणों से सात लोग कुचले गए क्या इसकी जांच पूर्ण हुई ? और वास्तविक गुनाहगारों को छोड़ कर  इन दुकानदारों पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने अपनी नाकामयाबी का ठीकरा इन गरीबो के सर पर फोड़ दिया !
यहाँ उच्च प्रशासन से यह  गुहार लगा रहे हैं ये गरीब दुकानदारों के लिए  पुनर्वास की शीघ्र व्यवस्था की जायें।
-----------------------------
नरोरा में विगत दिन गांधीघाट पर प्रशासन द्वारा दर्जनों गरीब बेसहारा लोगों की दुकानों को बुलडोजर द्वारा तहस नहस कर दिया
राकेश वार्ष्णेय,वरिष्ठ पत्रकार/डिबाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षों से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे चाय ,पूजा आदि की सामग्री बेचना उनको भारी पड़ गया ।
जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा उनकी रोजी रोटी को उजाड़ दिया गया वे पूछते हैं कि उनका आखिर कसूर क्या था?
मुफ्त में नहीं चला रहे थे  अपनी रोजी को ! उनका कहना है कि नियमित उगाही की जाती रही है
अगर यह गैरकानूनी था तो उनको वहाँ  अपनी दुकान चलाने का पैसा क्यों लिया जाता था ?
नगर पंचायत , सिंचाई विभाग ,पुलिस प्रशासन यहाँ तक कि तहसील एवम् जिला प्रशासन की जानकारी में ये सब कुछ था , ये सभी वहाँ से निकलते थे ! इन छोटे दुकानदारों को क्यों पनपने दिया गया वहाँ ?यदि उन्हें तभी रोक दिया जाता तो वे लोग कुछ अन्य रोजी का साधन ढूंढते !
ऐसे अनेकों प्रश्न हैं जिनसे इन गरीब दुकानदरों का कोई कसूर नजर नहीं आता है !
गत 11तारीख को  सोते हुए सात लोगों की बस से कुचल कर मृत्यु हो जाने से प्रशासन में हड़कंप मचा तो गाज गिरी इन गरीब दुकानदारों पर! इनको वहाँ से अपना सामान आदि को हटाने का समय तक नहीं दिया गया । क्या लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत इन दुकानदारों पर कोई क़ानूनी कार्यवाही की गयी ?
जिन कारणों से सात लोग कुचले गए क्या इसकी जांच पूर्ण हुई ? और वास्तविक गुनाहगारों को छोड़ कर  इन दुकानदारों पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने अपनी नाकामयाबी का ठीकरा इन गरीबो के सर पर फोड़ दिया !
यहाँ उच्च प्रशासन से यह  गुहार लगा रहे हैं ये गरीब दुकानदारों के लिए  पुनर्वास की शीघ्र व्यवस्था की जायें।

घर में घुसकर नगदी मोटरसाइकिल व मोबाइल चुराकर ले गए अज्ञात चोर रिपोर्ट दर्ज

घर में घुसकर नगदी मोटरसाइकिल व मोबाइल चुराकर ले गए अज्ञात चोर
डिबाई ।के पी सिंह चौहान (उगता सूरज न्यूज़ )मोहल्ला सराय बैरूनी मैं राजन टेलर पुत्र सुखराम सिंह के घर में घुसकर चोरों ने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर यूपी 13 वी 2558 व 2 मोबाइल 97 20 34 6845 व 78 18032 325 चुरा कर ले गए राजन टेलर ने बताया कि मेरी पत्नी का इलाज दिल्ली स्टीफन हॉस्पिटल में चल रहा है जिसे दिल्ली से. लेकर
कर आए थे रात्रि के करीब 2:00 बजे पत्नी को आहट होने से आंख खुल गई जिस ने बेटे को आवाज देकर जगाया कि घर से कोई निकला है घर में देखा तब पता चला कि मोटरसाइकिल मोबाइल गायब हैं जिसकी जानकारी 100 पुलिस को दी। 100 पुलिस वालो ने घर आकर जानकारी ली पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है थाने में तहरीर दे दी गई है

Monday, 14 October 2019

करवाचौथ ,दिपावली पर कुम्हारों के करवाचौथ की सजी दुकानें

Sunday, 13 October 2019

 पुलिस ने  तीर्थयात्रियों का हत्यारोपी बस चालक गिरफ्तार कर जेल भेजा
डिबाई/नरौरा। नरोरा में अज्ञात बस चालक के खिलाफ ग्राम मोहनपुरा थाना चंदपा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसमें बस चालक घटना के बाद फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस चालक रविंद्र को अलीगढ़ से उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया उक्त घटना इस प्रकार है  कि यात्रा करके गंगा स्नान करने के उददेश्य से रात्री में आराम करने के लिए लेट गए  जिसमें चार महिलाएं व तीन बच्चे थे बाकि यात्री अलग सो गये सुबह के करीब बस चालक ने पीछे देखे बिना गाड़ी वापस लौटाने लगा यदि बस चालक  लापरवाही नहीं करता तो सात मौते होने से बच सकती थी

Saturday, 12 October 2019

अग्रसेन महाराज की निकली शोभायात्रा
डिबाई ।  मंडी गेट से अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नदीम बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा शोभा यात्रा का नगर के कई समाजसेवियों ने स्वागत किया  शोभायात्रा में दिलीप भट्टा वाले, अंकुर अग्रवाल,पप्पन वाटा वाले,ओमी लाला,तोताराम जूता वाले,आलोक अग्रवाल, ग्रीश हलवाई, पप्पी सिघंल,गुड्डू अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, विरेन्द्र अग्रवाल,गौरव सिघल,पूनीत सिंघल, रजत सिघल,गुड्डू पंसारी, अरूण ठाकुर ठेकेदार आदि मौजूद रहें

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...